बीजेपी सांसद महेश गिरी ने की एयरपोर्ट पर योग केंद्र खोलने की मांग

अभी हाल ही में कनाडा सरकार ने वैंकुवर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मेडिटेशन सेंटर खोले हैं. इसी से प्रेरित होकर बीजेपी सांसद महेश गिरी ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को पत्र लिखकर भारत के हवाईअड्डों पर योग केंद्र खोलने की मांग की है.

Advertisement
योग योग

सबा नाज़ / मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

अभी हाल ही में कनाडा सरकार ने वैंकुवर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मेडिटेशन सेंटर खोले हैं. इसी से प्रेरित होकर बीजेपी सांसद महेश गिरी ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा को पत्र लिखकर भारत के हवाईअड्डों पर योग केंद्र खोलने की मांग की है.

गौरतलब हो कि योग के प्रचार प्रसार पर एनडीए सरकार का खासा जोर रहा है. बीजेपी सांसद ने पत्र में लिखा है कि योग केंद्र खुलने से यात्रियों को तनाव दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही साथ जो यात्री बहुत व्यस्त रहते हैं उन्हें इन हवाईअड्डों के केंद्रों पर योग करने का वक्त मिलेगा.

Advertisement

कनाडा सरकार के इस पायलट प्रोजेक्ट से प्रभावित होकर और कई देशों ने हवाईअड्डों पर मेडिटेशन सेंटर खोलने में रूचि दिखाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement