6 अक्टूबर 2016 : दिन भर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
दिन भर की बड़ी खबरें दिन भर की बड़ी खबरें

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

11:26 PM मैथ्यू तूफान की वजह से फ्लोरिडा में इमरजेंसी घोषित

9:30 PM मैथ्यू तूफान से मरने वालों की संख्या 102 पहुंची, हैती में भारी तबाही

8:41 PM असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

8:24 PM गोवा के पास सभी समुद्री रूट्स की कर रहे हैं मॉनिटरिंग- DIG, गोवा

8:02 PM जयललिता को लंबे समय तक रहना होगा भर्ती- हॉस्पिटल
अपोलो अस्पताल ने जारी किया जयललिता का ताजा हेल्थ बुलेटिन, सीएम को लंबे समय तक अस्पताल में रहने की जरूरत.

Advertisement

7:57PM अनुराग ठाकुर ने किन लोगों के साथ क्रिकेट खेला है- ललित मोदी

7:33 PM इस्तांबुल में धमाका, 5 लोग हुए घायल

7:01 PM PM मोदी जवानों की दलाली कर रहे हैं- राहुल

6:55 PM जम्मू-कश्मीर के नौगाम में तीन और आतंकी मारे गए

6:28 PM #INDvNZ: पहले 3 वनडे के लिए भारतीय टीम घोषित

6:10 PM चीन के ब्रह्मपुत्र का पानी रोकने का मुद्दा उठाएगा भारत: MEA

5:47 PM मोदी पाक को अलग कर रहा और शरीफ दोस्त बनाए हुए था: इमरान खान

5:28 PM 20 से ज्यादा घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई: MEA

5:22 PM दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी कर रही सेना

5:14 PM राहुल गांधी की यात्रा: भैरो मंदिर में दो कांग्रेसी गुट आपस में भिड़े

4:54 PM रोहित वेमुला मामला: जावड़ेकर ने कहा- आगे न हो ऐसी घटना

Advertisement

04.45 PM सेना का सर्जिकल स्ट्राइक अच्छा लेकिन बातचीत से हल हो मसलाः अखिलेश

 

4:26 PM BJP ने कितने लोगों का भला किया- अखिलेश यादव

4:18 PM स्मृति ईरानी डिग्री मामला: कोर्ट ने EC से डिग्री जांचने को कहा

03:50 PM सेंसेक्स 114.77 अंक गिरकर 28106.21 पर बंद, निफ्टी 8709.55 पर

03:40 PM राहुल गांधी की किसान यात्रा पहुंची दिल्ली

03:28 PM कोलकाताः तंगरा में आग लगने से एक की मौत

03:20 PM 60 तक राज करने वाली पार्टी का किसानों के लिए मांग करना शर्म की बातः राधा मोहन
बीजेपी नेता राधा मोहन सिंह ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 60 साल तक देश पर राज करने वाली पार्टी को किसानों के लिए मांग करनी पड़ रही है तो ये मजाक और शर्म की बात है.

03:05 PM BCCI पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
लोढ़ा कमेटी और बीसीसीआई के बीच चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कल फैसला सुनाया जाएगा.

03:00 PM लोढ़ा कमेटी सिफारिशें लागू नहीं की तो कार्रवाई करेंगे: SC
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू नहीं की गईं, तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

02:48 PM JK: नौगाम में घुसपैठ की कोशिश करता एक आतंकी ढेर

Advertisement

02:44 PM हमने 100% परफेक्ट सर्जिकल स्ट्राइक को दिया अंजामः मनोहर पर्रिकर

 

02:40 PM सबसे अहम बात, सर्जिकल स्ट्राइक में हमारा कोई सैनिक नहीं हुआ जख्मीः मनोहर पर्रिकर

02:40 PM हमारी सेना के हाथ में सुरक्षित है भारत‌ः मनोहर पर्रिकर
आगरा में सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पीओके में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर बात की.

02:35 PM कोलकाताः तंगरा में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर

02:20 PM दिल्लीः जापानी एन्सेफलाइटिस पर चर्चा के लिए मिले नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान

Delhi: Union Minister Dharmendra Pradhan meets Health Minister JP Nadda to discuss issue of Japanese encephalitis in Malkangiri, Odisha pic.twitter.com/o9f57CFA8J

— ANI (@ANI_news) October 6, 2016

 

02:10 PM शहाबुद्दीन को बिहार से किसी और जेल में शिफ्ट करने के लिए SC में याचिका दायर
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि शहाबुद्दीन के बिहार की जेल में रहने से ट्रायर प्रभावित हो सकता है इसलिए उन्हें बिहार से बाहर किसी जेल में शिफ्ट किया जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रायल की भी मांग की गई है.

02:00 PM बिहारः रोहतास में सड़क हादसे में एक की मौत, भीड़ ने ट्रक को लगाई आग

 

01:45 PM इटावाः बारामूला हमले के शहीद नितिन के परिवार से मिले अखिलेश यादव
नितिन यादव के परिवार से मिलने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा वो ऐसे शहीद को सलाम करते हैं जिसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में एसपी उनके साथ है.

Advertisement

01:30 PM बेंगलुरु हादसाः इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 4
बेंगलुरु में कल इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल एक शख्स ने इलाज के दौरान आज अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

01:10 PM चेन्नईः AIADMK कार्यकर्ताओं ने मंदिर में जयललिता के लिए मांगी दुआ

 

01:00 PM उदयपुरः सीएम वसुंधरा राजे ने सिंगापुर के पीएम से की मुलाकात

 

12:41 PM जम्मूः बस हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर हुई 50

12:40 PM लोढा कमेटी ने SC से कहा- कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है BCCI

12:30 PM शांति के लिए आतंक रोकना जरूरी, PAK नहीं दे रहा ध्यानः मल्लिकार्जुन खड़गे

 

12:25 PM समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसे आतंकी द्वारका और सोमनाथ मंदिर पर कर सकते हैं हमला
खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद द्वारका ओर सोमनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई सुरक्षा.

12:20 PM खुफिया विभाग की रिपोर्ट- समुद्र के रास्ते गुजरात में घुसे 10-15 आतंकी
अरबी समद्र के किनारे बसे श्री कृष्ण मंदिर द्वारका पर आंतकी हमला हो सकता है. खुफिया विभाग से मिली इस जानकारी के बाद द्वारका मंदिर कि सुरक्षा बढा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक IB की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी बोट के जरिए 10  से 15 आंतकी समुद्री सीमा से गुजरात में दाखिल हुए हैं, जो द्वारका मंदिर पर आंतकी हमला कर सकते हैं.

Advertisement

12:10 PM उग्र हो रहे पाकिस्तान को दिया जा रहा है कड़ा जवाबः निर्मल सिंह

 

12:07 PM जम्मूः खाई में बस गिरने से 3 स्कूली बच्चों की मौत, 14 यात्री घायल
उधमपुर के यारतयान गांव में एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

12:03 AM डेंगू-चिकनगुनाय पर दिल्ली LG, CM और स्वास्थ्य मंत्री की बैठक के नतीजे से SC खफा
सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा बैठक करने के लिए कहा है.

12:00 PM हंदवाड़ाः आतंकियों के पास मिली पाकिस्तान में बनी दवाएं

11:59 AM राहुल गांधी ने मेरठ में शुरू किया रोड शो, राज बब्बर और शीला दीक्षित भी साथ

 

11:56 AM गाजियाबादः हिंडन एयरफोर्स बेस पर एयरफोर्स की फुल ड्रेस रिहर्सल

 

11:50 AM तीन आतंकी ढेर, AK47 समेत भारी तादाद में हथियार बरामदः कर्नल राजीव शरण

 

11:45 AM राजनाथ सिंह ने NSA, IB और RAW चीफ के साथ की बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने NSA, IB और RAW के चीफ के साथ बैठक की है. इस दौरान पिछले दिनों LoC पर हुई आतंकी घटनाओं पर चर्चा की गई है.

11:25 AM पटनाः लालू से मिले रेप के आरोपी विधायक राज बल्लभ यादव
रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राज बल्लभ यादव ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से आज सुबह मुलाकात की. दोनों की मुलाकात करीब 2 घंटे चली.

Advertisement

11:22 AM हंदवाड़ा हमलाः मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तानी

11:20 AM पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना रिश्ते चाहता है पाकिस्तानः राहिल शरीफ

11:17 AM एक जिम्मेदार देश है पाकिस्तानः राहिल शरीफ
पीएएफ एकेडमी में परेड सेरेमनी को संबोधित करते हुए राहिल शरीफ ने ये बात कही.

11:15 AM PAK आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने कहा- भारत को देंगे कड़ा जबाव
राहिल शरीफ ने कहा कि अगर उन पर चढ़ाई की जाती है तो उसकी कड़ा जवाब दिया जाएगा.

11:00 AM मद्रास HC ने जयललिता की सेहत को लेकर दायर याचिका की खारिज
हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सरकार की तरफ से जयललिता की सेहत को लेकर जवाब मांगा गया था. कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.

10:45 AM SC में सुनवाई के दौरान BCCI ने लोढ़ा कमिटी के आरोपों से किया इनकार

10:42 AM BCCI ने लोढ़ा पैनल की सिफारिशें नजरअंदाज करने से किया इनकार

10:15 AM हंदवाड़ा हमलाः आतंकियों के पास से बरामद हुई AK 47 राइफलें

10:00 AM GSAT-18 के सफल प्रक्षेपण पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ISRO को दी बधाई

 

09:45 AM हंदवाड़ा हमलाः एक आतंकी के अब भी छुपे होने की आशंका
तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है जबकि एक के अब भी छुपे होने की आशंका है. आतंकी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

09:20 AM पाकिस्तानी सिंगर शफकत बोले- मोटापा और दिमाग दोनों खो चुके हैं अदनान
भारत में रह रहे पाकिस्तान सिंगर अदनान सामी ने उरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पर निशाना साधा था. इसके बाद पाकिस्तान के ही सिंह शफकल अमानत अली ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

09:15 AM दादरी कांडः जेलर के खिलाफ कार्रवाई और 1 करोड़ के मुआवजे की मांग

 

09:10 AM दादरी कांडः आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, गांववालों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार

 

08:59 AM PoK में आतंकी शिविरों के खिलाफ स्थानीय लोगों और नेताओं का प्रदर्शन

 

08:37 AM हंदवाड़ा हमलाः सेना की वर्दी में आए थे फिदायीन आतंकी

08:25 AM हंदवाड़ा मुठभेड़ः सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर

08:00 AM JK: बीती रात सीमापार से घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम
5 और 6 अक्टूबर की रात को सीमा पर घुसपैठ की तीन कोशिशें नाकाम की गई हैं. सभी घुसपैठ की कोशिशें कश्मीर में LoC पर की गई थीं. नौगाम और रामपुर में हुई थी कोशिश.

07:45 AM हिमाचल प्रदेश: शिमला में ठंड की शुरुआत

 

07:01 AM हंदवाड़ा आतंकी हमला: सेना और आतंकियों के बीच फिर गोलीबारी शुरू

06:47 AM हंदवाड़ा आतंकी हमला: जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद भागे आतंकी

06:17 AM JK: हंदवाड़ा के लंगेट में सेना कैंप के बाहर आतंकियों की ओर से गोलीबारी

 

05:33 AM पाकिस्तानी फौज शांति के पक्ष में है: परवेज मुशर्रफ
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर मसले का हल चाहती है.

04:55 AM स्मृति ईरानी के खिलाफ समन पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज करेगी फैसला
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज फैसला करेगी कि दायर शिकायत के मुताबिक चुनाव आयोग को अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी देने के केस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को समन जारी किया जाए या नहीं.

04:00 AM लोढ़ा पैनल की रिपोर्ट पर आज BCCI सुप्रीम कोर्ट में रखेगा अपना पक्ष

03:07 AM मैथ्यू तूफान से 25 की मौत, अमेरिका की ओर बढ़ा

02:30 AM दिल्ली: डेंगू और चिकनगुनिया मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

01:58 AM कांग्रेस की किसान यात्रा का अंतिम पड़ाव, गाजियाबाद से दिल्ली पहुंचेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी किसान यात्रा के अंतिम पड़ाव गाजियाबाद से होते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेंगे.

01:03 AM प्रधानमंत्री मोदी 18 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. वहां नाहन और मंडी में वे दो रैलियों को संबोधित करेंगे.

12:17 AM पार्थिव पटेल ने कहा- 'IPL ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया'

IPL changed Indian cricket,If I talk about myself, I got chance to play with Hayden and Muralitharan while playing for Chennai-Parthiv Patel

— ANI (@ANI_news) October 5, 2016

 

12:10 AM BCCI ने कई बेहतर काम किए, उस पर निशाना दुर्भाग्यपूर्ण: इरफान पठान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement