एक क्लिक में पढ़ें 21 जुलाई की बड़ी खबरें...

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
बड़ी खबरें बड़ी खबरें

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

11:35 PM गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी कल दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे

10:50 PM जम्मू कश्मीर: सुंदरबनी इलाके के सीजफायर उल्लंघन में राइफलमैन जयद्रथ सिंह शहीद

10:00 PM अमेरिका ने रोकी पाकिस्तान को मिलने वाली 35 करोड़ डॉलर की मदद

अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्त कदम नहीं उठाने के लिए पाकिस्तान को 35 करोड़ डॉलर की मदद रोकी.

Advertisement

09:46 PM अमेरिकाः सीन स्पाइसर ने व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी पद से इस्तीफा दिया

09:15 PM शासक तो पूरी तरह नंगा है लेकिन उसके आसपास रहने वालों में यह बताने की हिम्मत नहीं: राहुल गांधी

08:56 PM अनिल कुमार रतूड़ी होंगे उत्तराखंड के नए डीजीपी

08:45 PM सुषमा स्वराज पाकिस्तान से भारत इलाज कराने आए बच्चे से मिलीं

08:25 PM रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं की, हुई हत्या: राहुल गांधी

08:06 PM कल दिल्ली पहुंच रहे हैं नीतीश कुमार, मिल सकते हैं राहुल गांधी से

राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे नीतीश कुमार

07:50 PM ग्रेटर नोएडा: क्रिकेटर परविंदर अवाना पर कार सवार बदमाशों ने किया हमला

एक बर्फ फैक्ट्री में झगड़ा कर गाड़ी से भाग रहे थे बदमाश, वहीं से गुजर रहे थे परविंदर अवाना, बदमाशों ने समझा कि परविंदर अवाना उनका पीछा कर रहे हैं, इसलिए बदमाशों ने गाड़ी ओवरटेक कर परविंदर अवाना को रोककर किया हमला, आज ही हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आए थे परविंदर अवाना.

Advertisement

07:31 PM सीनियर IFS अफसर रवीश कुमार होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता

फ्रैंक्फर्ट में भारत के कौंसुल जनरल के पद पर तैनात रवीश कुमार 1995 बैच के विदेश सेवा के अफसर हैं. विदेश मंत्रालय के मौजूदा प्रवक्ता गोपाल बागले पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए.

07:25 PM लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की

महाजन ने कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई और उनके यशस्वी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.

07:17 PM उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले

07:13 PM फरीदाबादः कार में परफ्यूम लगाने के बाद सिगरेट सुलगाने से लगी आग

कार मालिक राजेश आग से झुलसे. आग से बचाव करने के दौरान कार डिवाइडर से टकराई. राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

07:11 PM आजतक के खुलासे पर बोले शिवराज- सरकार ने तुरंत की कार्रवाई

आजतक ने मध्य प्रदेश में प्याज की नीलामी में धांधली का खुलासा किया था.

07:05 PM J-K: बारामूला पुलिस ने PoK से लाए गए 25 किलो ड्रग्स जब्त किया

07:00 PM अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाएगा केरल हाईकोर्ट

06:45 PM जम्मू के डोडा में चिनाब नदी में गिरी टाटा सूमो, 5 से 7 यात्रियों की मौत

06:20 PM दिल्ली: अरुण जेटली सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से मिले

Advertisement

06:05 PM किसी भी पद की गरिमा को ठेस पहुंचाना निंदनीय: किरण बेदी

06:00 PM बीजेपी कैंडिडेट विनय तेंदुलकर गोवा से राज्यसभा चुनाव जीते

05:45 PM अमित शाह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कल राजस्थान में साधू-संतों से मिलेंगे

05:35 PM केरल: कांग्रेस विधायक एम विंसेंट पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

05:30 PM दिल्ली: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा आज गृहमंत्री से मिले

05:20 PM कोरम पूरा न होने की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

05:10 PM सुनंदा पुष्कर मामले में दिल्ली पुलिस कल कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट सौंपेगी

05:04 PM उत्तराखंड: चमोली जिले में बस पलटी, 32 घायल 2 लोगों की मौत

05:03 PM अमेरिकी सरकार अमेरिकावासियों के उत्तर कोरिया जाने पर बैन लगाएगी

04:50 PM अंबिका सोनी के कांग्रेस से इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता: सुरजेवाला

04:45 PM पटियाला हाउस कोर्ट ने लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 को 4 सप्ताह में खोलने के आदेश दिए

04:40 PM दुबई से आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट से कस्टम ने 34 लाख कीमत का सोना पकड़ा

04:32 PM एयर इंडिया के निजीकरण की पहली बैठक शुरू, अरुण जेटली और सुरेश प्रभु मौजूद

04:29 PM शंकर सिंह वाघेला द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार, पार्टी ने नहीं निकाला: सुरजेवाला

Advertisement

04:25 PM मुंबई: पवई में एक पुरुष के खिलाफ एफआईआर, दो बच्चों के साथ यौनशोषण का आरोप

04:10 PM जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया

04:00 PM नगालैंड सीएम टीआर जेलियांग ने विश्वासमत में 58 में से 47 वोट हासिल किए

03:55 PM नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने राज्य विधानसभा में विश्वासमत जीता

03:47 PM लखनऊ: BJP विधायक के आवास में गनर और नौकर ने किया लड़की से रेप का प्रयास

03:32 PM मैं कांग्रेस को मुक्त करता हूं, मुझे किसी पार्टी का झंडा नहीं पहनना: वाघेला

03:31 PM कांग्रेस से आज इस्तीफा देंगे शंकर सिंह वाघेला

03:23 PM दिल्ली: मांगे पूरी न होने पर दिल्ली मेट्रो यूनियन करेगा हड़ताल

03:14 PM मैं कहीं भी जा सकता हूं लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा: शंकर सिंह वाघेला

03:10 PM अगस्ता घोटाला: शिवानी सक्सेना को दिल्ली कोर्ट ने 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा

02:59 PM नगालैंड के सीएम ने विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया

02:34 PM श्रीनगर में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया

02:24 PM 24 घंटे पहले कांग्रेस पार्टी ने मुझे निकाल दिया: शंकर सिंह वाघेला

02:20 PM 9 अगस्त से बीजेपी भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत करेंगी ममता बनर्जी

Advertisement

02:17 PM कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने हिमाचल-उत्तराखंड के प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

02:10 PM कांग्रेस छोड़ेंगे शंकर सिंह वाघेला: प्रफुल्ल पटेल

02:01 PM मथुरा जवाहरबाग हिंसा मामले में इलाहाबाद HC ने जल्द जांच पूरी करने का आदेश दिया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को 22  सितंबर तक जांच पूरी करने का निर्देश दिया.

01:54 PM दिल्ली: मीसा भारती के CA के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 9 अगस्त को होगी सुनवाई

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति के सीए रहे राजेश अग्रवाल के खिलाफ दायर ईडी की चार्जशीट पर पटियाला हाइस कोर्ट में 9 अगस्त को सुनवाई होगी.

01:50 PM फारूक के बयान का गलत मतलब निकाला गया: उमर अब्दुल्ला

पिता के बयान पर उमर अब्दुल्ला ने सफाई देते हुए कहा कि फारूक के बयान का गलत मतलब निकाला गया.

01:42 PM राहुल गांधी ने कश्मीर पर फारूक अब्दुल्ला के बयान को गलत बताया

01:30 PM मध्य प्रदेश: सीहोर में बस पलटने से हादसा, 15 लोग घायल

01:20 PM मध्य प्रदेश: भोपाल में भारी जलभराव, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

01:05 PM हंगामे के बाद राज्यसभा दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित

12:44 PM पीएम मोदी 30 जुलाई को रेडियो पर करेंगे 'मन की बात'

12:39 PM पीएम मोदी ने पश्चिमी यूपी के सांसदों के साथ की बैठक

Advertisement

केंद्र की योजनाओं के फीडबैक के लिए बैठक की.

12:32 PM यूपी: जालौन के सेंट्रल बैंक में लाखों रुपये की लूट

जालौन के उरई के सेंटल बैंक गांधी महाविद्यालय शाखा में बैंक में बम फेककर लुटेरों ने दहशत फैलाई. कैश काउंटर से बजमाशो ने लाखों रुपये लूट लिए. बम से कई बैंककर्मी घायल हुए हैं.

12:30 PM फारूक अब्दुल्ला का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, उनको माफी मांगनी चाहिए: निर्मल सिंह

12:28 PM फारूक अब्दुल्ला के बयान से सेना के मनोबल पर असर: निर्मल सिंह

12:20 PM किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में फिर हुआ हंगामा

11:57 AM जियो फोन के लिए 1500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी एमाउंट देना होगा

11:55 AM फ्री में मिलेगा जियो स्मार्ट फोन

11:50 AM 309 रुपये महीने में जियो फोन टीवी केबल की सुविधा शुरू करेगी रिलायंस

11:49 AM इस साल 15 अगस्त से 153 रुपये महीने में अनलि‍मिटेड डेटा देगा जियो

11:48 AM कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है: राहुल गांधी

11:47 AM कश्मीर पर तीसरे पक्ष के दखल की जरूरत नहीं: राहुल गांधी

11:46 AM जियो फोन पर वायस कॉल हमेशा के लिए फ्री रहेगी

11:45 AM मध्य प्रदेश: रायसेन में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 6 की मौत, कई घायल

11:44 AM रिलायंस एजीएम: जियो फोन में पीएम के मन की बात सुनाई गई

Advertisement

11:43 AM मोदी जी और एनडीए की पॉलिसी ने जम्मू-कश्मीर को जला दिया है: राहुल गांधी

11:40 AM रिलायंस के एजीएम में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगे

11:38 AM जियो के फोन में वॉयस कॉल, सर्च जैसी बेहतरीन सुविधाएं

11:36 AM रिलायंस ने दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लॉन्च किया

11:32 AM मुकेश अंबानी ने जियो फोन लॉन्च किया

11:24 AM मोबाइल डेटा यूसेज में अब चीन को भारत पछाड़ चुका है: मुकेश अंबानी

11:21 AM आज जियो के 12.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं: मुकेश अंबानी

11:18 AM ढाई लाख लोग रिलायंस के कर्मचारी हैं: मुकेश अंबानी

11:16 AM रिलांयस का टर्न ओवर 33 लाख करोड़: मुकेश अंबानी

11:15 AM रिलायंस का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास: मुकेश अंबानी

रिलायंस AGM में बोले मुकेश अंबानी-रिलायंस का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास

11:07 AM लोकसभा में कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर की नारेबाजी

11:06 AM 23 जुलाई को होगा राष्ट्रपति मुखर्जी का विदाई समारोह: सुमित्रा महाजन

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि राष्ट्रपति मुखर्जी का विदाई समारोह 23 जुलाई को होगा.

11:01 AM रांची: CBI कोर्ट में पेश हुए लालू प्रसाद यादव

11:00 AM अयोध्या केस: सुब्रमण्यम स्वामी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द होगी सुनवाई

10:53 AM दिल्ली: जंतर-मंतर पर तमिलनाडु के किसानों का प्रदर्शन जारी

10:51 AM महाराष्ट्र: दो कंटेनर ट्रकों के बीच टक्कर, 1 की मौत

10:49 AM यूपी: मैनपुरी में ज्वैलर्स के साथ बदसलूकी मामले में ASI को सस्पेंड

एसपी ने थाना करहल के ASI  सियाराम को सस्पेंड किया.

10:46 AM मीसा भारती के CA के खिलाफ कालेधन को सफेद करने के मामले में चार्जशीट दाखिल

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ED की चार्जशीट.

10:26 AM लखनऊ: लश्कर के आतंकी सलीम खान की आज कोर्ट में पेशी

मुंबई से 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लाने के बाद आज कोर्ट में पेश होगा सलीम.

10:22 AM मध्य प्रदेश: प्याज की खरीद-बिक्री का ऑडिट होगा

आज तक के 'ऑपरेशन प्याज' का असर.

10:12 AM विश्व कप: शानदार प्रदर्शन पर BCCI महिला क्रिकेट टीम को देगा इनाम

09:49 AM कुशीनगर में कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में करंट, 1 की मौत, कई झुलसे

आधा दर्जन कांवड़िए गंभीर रुप से झुलस गए हैं. घायल कावड़ियों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

09:36 AM हिमाचल प्रदेश: राजौरी में शहीद हुए शशी कुमार को दी गई अंतिम विदाई

09:21 AM गुजरात: कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला आज पार्टी से दे सकते हैं इस्तीफा

गुजरात चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. शंकर सिंह वाघेला आज अपने जन्मदिन के दिन संवेदना समारोह के जरिए पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं.

09:04 AM दिल्ली: मायावती ने 23 जुलाई को बसपा के सांसदों और विधायकों की बुलाई बैठक

08:24 AM मुंबई में बारिश, गर्मी से मिली राहत

08:11 AM जम्मू पठानकोट हाईवे पर बस और ट्रक की भिडंत, 1 की मौत, 22 घायल

07:57 AM गाजियाबाद: कविनगर में बदमाशों के साथ मुठभेड़, 1 बदमाश गिरफ्तार

07:45 AM श्रीनगर में पत्थरबाजी पर नियंत्रण हुआ: DIG CRPF

Stone pelting incidents under control, frequency increases at times during bandh call:DIG CRPF, Srinagar (North), Narinder Paul

07:31 AM ग्रीस में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 100 लोग घायल

06:37 AM मोरक्को में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन में पुलिस के साथ झड़प में दर्जनों लोग घायल

06:00 AM ग्रीस में आए तेज भूकंप से कम से कम दो लोगों की मौत

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है.

04:34 AM मोसूल सहित पूरे इराक के पुनर्निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकता है भारत: राजदूत फखरी अल-इसा

03:17 AM मशहूर रॉक बैंड लिंकिन पार्क के मुख्य गायक 41 वर्षीय चेस्टर बेनिंगटन ने खुदकुशी की

02:02 AM पश्चिम बंगाल में तनावग्रस्त दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों से आर्मी हटाई गई

12:21 AM महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया

12:13 AM आप MLA प्रकाश जारवाल पर महिला से अभ्रदता मामले में FIR दर्ज

12:05 AM युद्ध टालने के लिए चीन के साथ यथास्थिति पर लौटने की जरूरत: पूर्व विदेश सचिव श्याम शरण

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement