बेंगलुरु: जानलेवा बीमारियों के शिकार बच्चों की पूरी हुई इच्छा, बनाए गए पुलिस कमिश्नर

बेंगलुरु में काम करने वाली मेक अ विश नाम की संस्था ने शहर की पुलिस के साथ मिलकर यह पहल की. बच्चों को पुलिस कमिश्नर की वर्दी पहनाकर कुर्सी पर बैठाया गया.

Advertisement
बच्चों को बनाया गया अधिकारी (फोटो- ANI) बच्चों को बनाया गया अधिकारी (फोटो- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

  • 5 बच्चों को एक दिन के लिए बनाया गया कमिश्नर
  • जानलेवा बीमारियों के शिकार हैं ये बच्चे

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 5 बच्चों को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाया गया. 5 से 11 साल के ये बच्चे जानलेवा बीमारियों के शिकार हैं. उनकी इच्छा पूरी करने के लिए मेक अ विश फाउंडेशन और सिटी पुलिस की ओर से सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उन्हें कमिश्नर की वर्दी पहनाई गई और सलामी दी गई.

Advertisement

बेंगलुरु में काम करने वाली मेक अ विश नाम की संस्था ने शहर की पुलिस के साथ मिलकर यह पहल की. बच्चों को पुलिस कमिश्नर की वर्दी पहनाकर कुर्सी पर बैठाया गया. अपनी इच्छा पूरी होने के बाद बच्चे काफी उत्साहित दिखे. संस्था के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे बड़े होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे.

सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बच्चों को ड्रेस पहनाकर कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाया गया. पुलिस के सिपाहियों ने पांचों नन्हें कमिश्नरों के सामने बैंड की धुनों पर परेड भी की.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बच्चों को सलामी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement