BCI के चेयरमैन बोले- वकीलों ने संसद घेरा, तो भंग कर देंगे कोआर्डिनेशन कमेटी

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी ने आनन-फानन में बिना हमसे इजाजत लिए यह तय कर लिया कि वो संसद पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे. इतनी छोटी बात के लिए संसद को घेरने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा (Courtesy- ANI) बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा (Courtesy- ANI)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

  • वकीलों ने 20 नवंबर को संसद घेरने का किया है ऐलान
  • तीस हजारी हिंसा को लेकर हड़ताल कर रहे हैं वकील
तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा के बाद से हड़ताल पर चल रहे दिल्ली के वकीलों ने अब संसद को घेरने का ऐलान किया है. कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बजाय अब वो संसद पहुंचकर घेराव करेंगे.

जब इस मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी ने आनन-फानन में बिना हमसे इजाजत लिए यह तय कर लिया कि वो संसद पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे. इतनी छोटी बात के लिए संसद को घेरने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

बीसीआई के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर वकीलों ने संसद घेरने की अपनी घोषणा को वापस नहीं ली, तो कोआर्डिनेशन कमेटी को बार काउंसिल ऑफ इंडिया भंग कर देगी. हम कोआर्डिनेशन कमेटी को इस बात की इजाजत नहीं देंगे कि वह वकीलों को बरगलाए. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.

बीसीआई के चेयरमैन मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ वकीलों की मीटिंग इसलिए विफल हुई, क्योंकि कोआर्डिनेशन कमेटी से जुड़े अध्यक्ष ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण इस मामले को सुलझने ही नहीं दिया. हमारे बार-बार कहने के बावजूद अब तक हड़ताल को खत्म नहीं किया गया है.

बीसीआई के चेयरमैन ने कहा कि बार एसोसिएशन और कोआर्डिनेशन कमेटी में बहुत सारे ऐसे वकील हैं, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना टिकट पक्का करना चाहते हैं. यही कुछ वकील हैं, जो हड़ताल खत्म नहीं होने दे रहे हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया हर हालात से निपटने के लिए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement