बेंगलुरु: स्कूल की चेतावनी- कन्नड़ में बात की तो देना होगा जुर्माना

स्कूल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जो छात्र निर्देश का उल्लंघन करेंगे, उनसे पहली बार 50 रुपया जुर्माना वसूला जाएगा, जबकि दूसरी बार उन्हें 100 रुपये देने होंगे.

Advertisement
कन्नड़ विकास प्राधिकरण ने स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है (सांकेतिक फोटो-ANI) कन्नड़ विकास प्राधिकरण ने स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है (सांकेतिक फोटो-ANI)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

  • स्कूल कैंपस में कन्नड़ बोलने को लेकर चेतावनी
  • पहली बार 50 और दूसरी बार देने होंगे 100 रुपये

बेंगलुरु में एक स्कूल ने अपने छात्रों को चेतावनी दी है कि अगर वे कन्नड़ में बातचीत करेंगे तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. एसएलएस स्कूल प्रशासन की ओर से इस बाबत चिट्ठी भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि स्कूल कैंपस के भीतर कन्नड़ में बात करने पर जुर्माना वसूला जाएगा.

Advertisement

जुर्माने का नोटिस

इस निर्देश की जानकारी मिलने पर कन्नड़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और सरकार से स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की. स्कूल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जो छात्र निर्देश का उल्लंघन करेंगे, उनसे पहली बार 50 रुपया जुर्माना वसूला जाएगा, जबकि दूसरी बार उन्हें 100 रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़ें: अनंत हेगड़े के गांधी पर दिए विवादित बयान पर सोनम कपूर ने किया रिएक्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement