जादवपुर यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल, बाबुल सुप्रियो के साथ बदसलूकी

बाबुल सुप्रियो का पश्चिम बंगाल में विरोध हुआ. कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में सुप्रियो को वामपंथी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा.

Advertisement
बाबुल सुप्रियो के साथ बदसलूकी (फोटो- ANI) बाबुल सुप्रियो के साथ बदसलूकी (फोटो- ANI)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

  • जादवपुर यूनिवर्सिटी में बाबुल सुप्रियो का विरोध
  • छात्रों ने लगाए वापस जाओ के नारे

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का पश्चिम बंगाल में विरोध हुआ. कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी में पहुंचे सुप्रियो को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. एक कार्यक्रम में शामिल होने यूनिवर्सिटी पहुंचे बाबुल सुप्रियो के खिलाफ वापस जाओ के नारे भी लगाए गए. इस बीच बाबुल सुप्रियो धरने पर बैठ गए. उनके साथ बदसलूकी भी हुई.

Advertisement

वहीं यूनिवर्सिटी पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ का भी छात्रों ने घेराव किया. राज्यपाल के प्रेस सचिव ने कहा कि छात्रों के एक वर्ग ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव किया. इस मामले को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गंभीरता से लिया.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से बात की है और उचित कदम उठाने को कहा. राज्यपाल ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी से भी फोन पर बात की है. ताजा जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में फंसे बाबुल सुप्रियो को राज्यपाल अपने साथ ले गए.

बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा चुनाव-2019 में आसनसोल संसदीय सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी मुनमुन सेन को करारी शिकस्त दी थी. सुप्रियो ने 2014 में भी आसनसोल से जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी को बंगाल में 2 ही सीट मिली थी. बाबुल सुप्रियो फिलहाल मोदी सरकार में पर्यावरण राज्य मंत्री हैं.

Advertisement

जादवपुर यूनिवर्सिटी आचनक तब सुर्खियों में आई थी जब यहां पर आजादी के नारे लगाए गए थे. यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग के बाहर छात्रों ने कश्मीर, मणिपुर और नगालैंड के लिए 'आजादी' के नारे लगाए. ये नारे साल 2017 में लगे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement