लॉकडाउन: ड्यूटी के साथ इबादत, रोजेदार ASI ने सड़क किनारे अदा की नमाज

गुंटूर के लालापेट पुलिस स्टेशन में तैनात करीमुल्ला असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं. देशभर में लॉकडाउन के बीच शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा (व्रत) रखते हैं. करीमुल्ला भी रोजा रख रहे हैं और अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं.

Advertisement
एएसआई करीमुल्ला एएसआई करीमुल्ला

आशीष पांडेय

  • गुंटूर,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • ड्यूटी के साथ इबादत की तस्वीर
  • ASI ने ड्यूटी के दौरान पढ़ी नमाज
  • लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे हैं एएसआई

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच डॉक्टर और पुलिस की भूमिका को हर तरफ सराहा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि पहले पुलिस को लेकर अलग तरह की छवि दिमाग में रहती थी, लेकिन जिस तरह से लॉकडाउन में पुलिस मददगार बनकर सामने आयी है उससे सबका नजरिया बदल गया है. पुलिस के हौसले की तारीफों के बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आयी है जिसमें एक सिपाही इबादत भी अपनी ड्यूटी के साथ ही कर रहा है.

Advertisement

ये तस्वीर आंध्र प्रदेश के गुंटूर से सामने आयी है. गुंटूर के लालापेट पुलिस स्टेशन में तैनात करीमुल्ला असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं. देशभर में लॉकडाउन के बीच शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो गया है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा (व्रत) रखते हैं. करीमुल्ला भी रोजा रख रहे हैं.

ड्यूटी के साथ रोजा

लॉकडाउन में करीमुल्ला की ड्यूटी एक चेक पोस्ट पर लगी है. रविवार को भी वो अपनी ड्टूयी पर पहुंचे. उनका रोजा भी था. लिहाजा, वो अपने रोजे के साथ ड्टूटी भी करते रहे. इसी दौरान उन्होंने ड्यूटी प्वाइंट के पास ही खुली सड़क के किनारे नमाज भी अदा की. जिस वक्त करीमुल्ला नमाज पढ़ रहे हैं उनके साथ सिपाही चेक पोस्ट संभाल रहे हैं. ड्यूटी के साथ इबादत की ये तस्वीर वायरल हो रही है. हालांकि, कुछ लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement