मजहब के नाम पर कानून बनाना गलत, यह काला कानून है: ओवैसी

AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर केंद्र पर फिर से निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि हिंसा करना गलत है, लेकिन मजहब के नाम पर कानून बनाना सही नहीं है. मेरा कहना है कि नागरिकता कानून पूर्ण रूप से असंवैधानिक है.

Advertisement
AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फोटो-GettyImages) AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फोटो-GettyImages)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

  • हिंसा गलत, मजहब के नाम पर कानून बनाना गलतः ओवैसी
  • 'मेरी नजर में नागरिकता कानून पूर्ण रूप से असंवैधानिक'

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, 'हिंसा करना गलत है, लेकिन मजहब के नाम पर कानून बनाना गलत है. नागरिकता कानून पूर्ण रूप से असंवैधानिक है.

Advertisement

ओवैसी ने कहा, 'मेरा कहना है कि नागरिकता कानून पूर्ण रूप से असंवैधानिक है. ये काला कानून है और इसे एनआरसी से जोड़कर देखना बेहद जरूरी है.'

'गृह मंत्री बताएं कितनों के पास पासपोर्ट'

उन्होंने आगे कहा कि एनआरसी का काम एनपीआर के जरिए शुरू हो चुका है. अब आपके घर पर आकर जब एनपीआर होगा और उसमें सवाल पूछा जाएगा कि घर में कितने लोग रहते हैं. उनके पास पासपोर्ट है कि नहीं.'

ओवैसी ने आगे कहा, 'गृह मंत्री बताएं कि देश में कितने लोगों के पास पासपोर्ट है. एनपीआर के जरिए सरकार उन्हें संदेह के घेरे में डाल देगी. इसके बाद एनआरसी होगा तो और तमाशा होगा. इसलिए तो सब लोग फिक्रमंद हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं गुजारिश करता हूं कि प्रदर्शन कीजिए, लेकिन हिंसा मत कीजिए . खामोश मत रहिए, लेकिन हिंसा से बचिए. प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए इसे हिंसा से दूर रखना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement