ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साथा है. ओवैसी ने कहा है कि शाह पूरे देश में एक विश्वास, एक भाषा, एक पहचान और एक पार्टी का वर्चस्व चाहते हैं. ट्वीट के जरिए ओवैसी ने कहा कि संविधान सब के लिए बनाया गया था, न कि केवल गुजरात के 2 आदमियों की महत्वाकांक्षा के लिए बनाया गया था.
ओवैसी ने कहा कि हर पार्टी की उपस्थिति भारत को मजबूत करती है और समाज के एक हिस्से को आवाज देती है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सवाल उठाया कि क्या देश में बहुदलीय संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था सफल रही है.
एक कार्यक्रम को संबोधत करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं का उद्देश्य था कि देश के सभी लोगों को अपने अधिकार मिलें, सभी का जीवन उन्नत हो और सबको समान मौके मिले, लेकिन आजादी के 70 साल के बाद की व्यवस्थाओं के कारण देश के सभी लोगों के मन में ये सवाल उठ गया था कि बहु-पार्टी लोकतांत्रित सिस्टम कहीं फेल तो नहीं हो रहा, लोगों में निराशा थी.
ओवैसी का अमित शाह पर हमला है जारी
मंगलवार को अमित शाह के बयान पर जवाब देने से पहले ओवैसी ने गृह मंत्री के हिंदी भाषा वाले बयान पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा कि हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व से कहीं बड़ा है भारत. उन्होंने कहा कि हिंदी हर भारतीय की मातृभाषा नहीं है. क्या आप इस देश की कई मातृभाषाएं होने की विविधता और खूबसूरती की प्रशंसा करने की कोशिश करेंगे. यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि संविधान का अनुच्छेद 29 हर भारतीय को अपनी अलग भाषा और संस्कृति का अधिकार प्रदान करता है.
क्या कहा था अमित शाह ने
हिंदी दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी को लेकर एक अह्वान किया था. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक ऐसी भाषा हो जो विश्व पटल पर अंग्रेजी को परास्त कर सके, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करें. मगर शाह के इस अह्वान ने राजनीति में घमासान मचा दिया.
aajtak.in