बीजेपी आईटी सेल के हेड ने किया विवादित पोल, एडिटर्स गिल्ड ने जताई नाराजगी

बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के एक आपत्तिजनक ट्विटर पोल पर बवाल मच गया है. मालवीय ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ यह ट्विटर पोल कराया, जिस पर कई दिग्गजों समेत एडिटर्स गिल्ड ने भी नाराजगी जताई है.

Advertisement
बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Photo-India Today) बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय (Photo-India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

  • अमित मालवीय का राजदीप सरदेसाई पर आपत्तिजनक पोल
  • एडिटर्स गिल्ड ने जताई नाराजगी, बीजेपी से पोल हटाने को कहा

बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के एक आपत्तिजनक ट्विटर पोल पर बवाल मच गया है. मालवीय ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ यह ट्विटर पोल कराया, जिस पर कई दिग्गजों समेत एडिटर्स गिल्ड ने भी नाराजगी जताई है. मालवीय के इस ट्विटर पोल पर लोगों ने खासी नाराजगी जताई.

Advertisement

अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोल किया था जिसमें राजदीप को लेकर ISIS के पीआर का सवाल पूछा गया था. पोल के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ. एडिटर्स गिल्ड ने भी मालवीय से यह पोल हटाने को कहा और बीजेपी से कहा कि वह इस पर मालवीय को चेतावनी जारी करे. 

एडिटर्स गिल्ड ने जताई नाराजगी

एडिटर्स गिल्ड ने जारी बयान में कहा कि अमित मालवीय का ट्विटर पोल सिर्फ भद्दा ही नहीं बल्कि इसने राजदीप सरदेसाई की देशभक्ति और एकता पर भी सवाल उठाया. राजदीप सरदेसाई एडिटर्स गिल्ड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. एडिटर्स गिल्ड ने अमित मालवीय से तुरंत इस ट्विटर पोल को हटाने को कहा. साथ ही बीजेपी से अनुरोध किया कि वे मालवीय को चेतावनी दे.

जारी बयान में कहा गया है कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के अपमानजनक कृत्य पर गहरी निराशा और चिंता व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई को लेकर सोशल मीडिया पोल किया.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा, 'ट्विटर पर यह पोल बहुत खराब है. इसमें सरदेसाई की अखंडता और देशभक्ति पर सवाल उठाया गया है, जो एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रमुख की ओर से इस तरह का पोल किया जाना पार्टी की स्वस्थ बहस और असहमति को लेकर उसकी प्रतिबद्धता पर भी सवाल खड़े होते हैं.एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया बीजेपी से अपील करता है कि इस पोल को हटाया जाए.'

राजदीप सरदेसाई ने जताया अभार

राजदीप सरदेसाई ने भी एडिटर्स गिल्ड के समर्थन का स्वागत करते हुए लिखा कि मैं अपने साथी पत्रकारों का शुक्रिया अदा करता हूं. अमित मालवीय को लेकर मेरे मन में कोई खटास नहीं है. हम इस मसले को खत्म कर सकते हैं. यह संवाद का वक्त है. मैं अमित मालवीय को अपनी नई किताब को बतौर न्यू ईयर गिफ्ट भेजूंगा.

दरअसल 29 दिसंबर को बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोल आयोजित कराया था, जिसमें उन्होंने राजदीप को लेकर ISIS के पीआर का सवाल पूछा. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मालवीय के इस ट्वीट को नापसंद किया. बवाल बढ़ने के बाद एडिटर्स गिल्ड भी राजदीप सरदेसाई के समर्थन में उतर आया. गिल्ड की ओर से कहा गया कि बीजेपी आईटी सेल के हेड का ट्वीट पार्टी की स्वस्थ बहस की प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement