जगन सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के तीन राजधानी फॉर्मूले के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं. बुधवार को टीडीपी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ किसानों से मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान नायडू ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे, बल्कि किसानों के बीच समय बिताएंगे.

Advertisement
टीडीपी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Courtesy- PTI) टीडीपी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Courtesy- PTI)

आशीष पांडेय

  • अमरावती,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

  • जगन मोहन रेड्डी सरकार के तीन राजधानी फॉर्मूले का विरोध कर रहे हैं किसान
  • आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 3 राजधानी के फैसले को टाला

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के तीन राजधानी फॉर्मूले का विरोध जारी है. कई दिनों से राजधानी अमरावती में किसान धरने पर बैठे हैं. बुधवार को किसानों से मिलने तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ पहुंचे.

Advertisement

इस दौरान नायडू ने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे, बल्कि किसानों के बीच समय बिताएंगे.

वहीं, राज्य की राजधानी को लेकर अमरावती में चल रहे प्रदर्शनों को देखते हुए आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राजधानी को लेकर अपने अंतिम फैसले को टाल दिया था. साथ ही तीन राजधानियों के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन करने का निर्णय किया है.

यह कमेटी सूबे के व्यापक विकास पर जी. एन. राव कमेटी की रिपोर्ट और बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप (बीसीजी) की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी.  राव कमेटी ने पिछले हफ्ते ही तीन राजधानियों के विकास की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जबकि बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप की रिपोर्ट आ सकती है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों वाली यह कमेटी दोनों रिपोर्टों का अध्ययन करेगी और सरकार को अपनी सिफारिशें देगी. इसके बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा. तीन राजधानी के फॉर्मूले का विरोध करने वाले किसानों की पुलिस के साथ भी झड़प देखने को मिली थी. इसमें कई लोग घायल भी हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement