यूं तो यूपी के सीएम अखिलेश यादव की दीवानगी हर तरफ है. नौजवान से लेकर बच्चे उनके फैन हैं. लेकिन अखिलेश के एक दीवाने ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 52 साल है और वह अखिलेश के लिए पूरे यूपी में साइकिल चलाकर वोट मांग रहे हैं.
52 साल की उम्र में भी शेरू अहमद के लिए साइकिल के जरिए मेरठ से लखनऊ सफर करना कोई मुश्किल काम नहीं है. हो भी क्यों ना, शेरू साहब के लिए उनकी साइकिल किसी मर्सिडीज से कम नहीं. इस साइकिल की ऊंचाई 6 फीट है और इसके टायर इतने बड़े हैं कि पैडल घुमाने पर 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलती है.
अखिलेश की दीवानगी
दरअसल शेरू साहब पेशे से रिक्शेवाले हैं और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जबरदस्त फैन हैं. अपने पसंदीदा नेता के लिए समर्थन बटोरने का उन्होंने एक नायाब तरीका अपनाया. शेरू ने इस खास साइकिल को खुद सात महीने में तैयार किया. शेरू का कहना है कि, 'अखिलेश मेरे मुख्यमंत्री हैं और मैं चाहता हूं कि वह दोबारा सूबे में राज करें. इसलिए मैंने यह खास साइकिल बनाई है और मैं उनके लिए जगह-जगह जाकर गाने गाता हूं और प्रचार करता हूं.'
साइकिल देखकर खुश हुए अखिलेश
शेरू की साईकिल में समाजवादी पार्टी के रंग की हरी लाल लाइट उनके बेटे ने लगाई. शेरू की साइकल के साथ लोग फोटो खींचने के लिए बेताब रहते हैं. शेरू ने सपा की साइकल के प्रचार के लिए खास गाना भी बनाया है. शेरू ने बताया कि सीएम अखिलेश यादव उनकी साइकिल देखकर बहुत खुश हुए.
शेरू की ये साइकिल लगातार चल रही है. उनका कहना है कि आखिरी चरण तक वो ऐसे ही चुनाव प्रचार करते रहेंगे.
मौसमी सिंह