अजय माथुर टेरी के डायरेक्टर जनरल नियुक्त

एक आधिकरिक बयान में कहा गया है कि गुरुवार को एक मीटिंग में अजय माथुर को संस्था का नया डीजी बनाने पर मंजूरी दी गई. माथुर जल्द से जल्द अपना पदभार संभालेंगे. अजय माथुर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के पूर्व डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं.

Advertisement
आरके पचौरी आरके पचौरी

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

यौन शोषण के नए आरोपों का सामना कर रहे टेरी के अध्यक्ष आरके पचौरी को गुरुवार रात संस्था की ओर से झटका लगा है. टेरी ने अजय माथुर को संस्था का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त कर दिया है.

एक आधिकरिक बयान में कहा गया है कि गुरुवार को एक मीटिंग में अजय माथुर को संस्था का नया डीजी बनाने पर मंजूरी दी गई. माथुर जल्द से जल्द अपना पदभार संभालेंगे. अजय माथुर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) के पूर्व डायरेक्टर जनरल रह चुके हैं.

Advertisement

नौ फरवरी को आरके पचौरी को मिला था प्रमोशन
इससे पहले आरके पचौरी तब चर्चा में आ गए जब यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद संस्था में उन्हें प्रमोशन दिया गया. उन्हें बीते सोमवार को संस्था का वाइस चेयरमैन बनाया गया. इतना ही नहीं यह पोस्ट पचौरी के लिए खासतौर पर बनाई गई ताकि संस्था पर उनका कार्यकारी नियंत्रण बना रहे.

सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था
बता दें कि पचौरी पर पिछले साल एक जूनियर सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके बाद पचौरी छुट्टी पर चले गए थे. हालांकि कुछ महीनों बाद उन्होंने संस्था में वापसी कर ली थी. पचौरी अपने पद पर बने रहे और शिकायतकर्ता को संस्था से इस्तीफा देना पड़ा . बुधवार को एक और सहकर्मी ने पचौरी पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement