नीला आसमान और आसमान में गरजती हिंदुस्तान की वायुसेना की हुंकार. मंगलवार को 87वें वायुसेना दिवस के अवसर पर जब गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना दिवस का जश्न शुरू हुआ तो ताकत ऐसी दिखी हर कोई चौंक गया. आसमान में करतब दिखाता मिग-21 विमान हो या फिर बालाकोट में बम बरसाने वाले मिराज-2000, लड़ाकू विमानों की घनघनाती आवाज इतनी दमदार थी कि आप ये ताकत देख गर्व करेंगे और वायुसेना को सलाम करेंगे.
वायुसेना का ये दम दुश्मन को समझाने के लिए काफी है कि अगर कोई गलती कि या फिर हिंदुस्तान को गलत नज़र से देखा, तो भारत की वायुसेना उनके हर एक मंसूबे को ध्वस्त कर देगी. हिंडन एयरबेस पर वायुसेना दिवस के मौके पर किस तरह वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया, आप यहां वीडियो में देखें:
1. विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 में उड़ान भरी और उनकी टीम ने कई करतब भी दिखाए.
4. वायुसेना दिवस के मौके पर एयरफोर्स की ओर से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें भारत के नए फाइटर जेट की खूबियों को दिखाया गया है.
5. वायुसेना दिवस के मौके पर कुल 54 एयरक्राफ्ट ने कार्यक्रम में हिस्सा और अपना दम दिखाया. इस दौरान 19 फाइटर विमान, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 20 हेलिकॉप्टर भी शामिल हुए.
aajtak.in