गुरुवार को संसद सत्र में शामिल होने जब एआईएडीएमके सांसद पहुंचे तो नजारा हैरान करने वाला था. एआईएडीएमके सांसद जब सदन पहुंचे तो उनकी जेब में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर थी. जबकि शशिकला के बार में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह अब उनकी नेता हैं.
सांसदों की जेब में ही सिर्फ जयललिता की तस्वीरें नहीं थीं. बल्कि कई सांसदों के मोबाइल पर भी जललिता की फोटो थी. इतना ही नहीं हाथ के ब्रेसलेट में भी जयललिता की तस्वीर थी. इस दौरान जब दो सांसदों से शशिकला की तस्वीर न होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अलग ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अम्मा हमारे दिल में रहती हैं और चिनम्मा शशिकला अब हमारी नेता हैं.
गौरतलब है कि जयललिता की मौत के बाद शशिकला को एआईएडीएमके की महासचिव बनीं.
सुप्रिया भारद्वाज