जेब में अम्मा की फोटो, लबों पर चिनम्मा का नाम

गुरुवार को संसद सत्र में शामिल होने जब एआईएडीएमके सांसद पहुंचे तो नजारा हैरान करने वाला था. एआईएडीएमके सांसद जब सदन पहुंचे तो उनकी जेब में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर थी.

Advertisement
एआईएडीएमके सांसद की जेब में जयललिता की फोटो एआईएडीएमके सांसद की जेब में जयललिता की फोटो

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

गुरुवार को संसद सत्र में शामिल होने जब एआईएडीएमके सांसद पहुंचे तो नजारा हैरान करने वाला था. एआईएडीएमके सांसद जब सदन पहुंचे तो उनकी जेब में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर थी. जबकि शशिकला के बार में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह अब उनकी नेता हैं.

सांसदों की जेब में ही सिर्फ जयललिता की तस्वीरें नहीं थीं. बल्कि कई सांसदों के मोबाइल पर भी जललिता की फोटो थी. इतना ही नहीं हाथ के ब्रेसलेट में भी जयललिता की तस्वीर थी. इस दौरान जब दो सांसदों से शशिकला की तस्वीर न होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अलग ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अम्मा हमारे दिल में रहती हैं और चिनम्मा शशिकला अब हमारी नेता हैं.

Advertisement
वहीं कुछ नेताओं ने ये भी कहा कि अम्मा और चेन्नम्मा दोनों एक आदमी की दो आंखों के समान हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों आंखों में कोई कैसे भेद कर सकता है. सांसद महेंद्रन ने कहा कि अम्मा आज भी उनके लिए भगवान हैं.

 

गौरतलब है कि जयललिता की मौत के बाद शशिकला को एआईएडीएमके की महासचिव बनीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement