मदुरै में अचंपट्टी गांव के रहने वाले 90 साल के सी अलागु अंबलम और उनकी पत्नी ए अंगाम्मल को सिर्फ एक ट्वीट ने पॉपुलर बना दिया. असल में सिर्फ एक कमरे के घर में रहने वाले इस दंपति ने इस उम्र में महात्मा गांधी नेशनल रुरल एंप्लायमेंट गारंटी स्कीम के तहत टॉयलेट बनाया, जो अब गांव में रह रहे अन्य लोगों के लिए उदाहरण बन गया है.
इस दंपति ने पूरे गांव को खुले में शौच न करने और घर में ही टॉयलेट बनाने के लिए प्रेरित किया है. इस दंपति ने तब सबकी निगाहें अपनी ओर खींची जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक ट्वीट में कहा गया 'अचंपट्टी गांव में 90 साल के इस जोड़े ने अपने घर में टॉयलेट बनाकर गांव वालों को प्रेरित किया है.'
'द हिंदू' अखबार में छपी खबर के मुताबिक अब इस गांव के 145 में से 141 घरों में शौचालय है . बाकी के चार घरों के लोग भी पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं ताकि गांव को 'खुले में शौच' से मुक्त बनाया जा सके.
प्रियंका झा