राजीव गांधी के श्रद्धांजलि समारोह में नहीं पहुंचे राहुल गांधी

आज देश के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 68 वां जन्मदिवस है. समूचा देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके जन्मदिवस पर याद कर रहा है लेकिन उनके बेटे राहुल गांधी को इतना वक्त नहीं मिला कि वो अपने पिता की समाधि पर जाकर फूल चढा सकें.

Advertisement

आजतक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2012,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

आज देश के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 68 वां जन्मदिवस है. समूचा देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके जन्मदिवस पर याद कर रहा है लेकिन उनके बेटे राहुल गांधी को इतना वक्त नहीं मिला कि वो अपने पिता की समाधि पर जाकर फूल चढा सकें.

दिल्ली में वीरभूमि में सोमवार को श्रद्धांजलि समारोह था जहां राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी पहुंचे लेकिन राहुल का कहीं पता नहीं था. राजीव गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूरे परिवार के साथ पहुंचकर प्रियंका गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सबको याद आयी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक सब मौजूद थे. खुद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने नम आंखों से राजीव को याद किया लेकिन इस अहम मौके पर गायब थे तो राहुल गांधी.

राहुल गांधी के घर और दफ्तर दोनों जगह संपर्क करने पर भी जानकारी नहीं दी गयी कि राहुल कहां है. यहां तक कि समारोह में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी इस सवाल पर बगले झांकते नजर आये.

कहा यही जा रहा है कि राहुल शहर से बाहर है कहां किसी को पता नहीं. वो भी ऐसे मौके पर जब उनके पिता को याद किया जा रहा है.

हाल ही में जब बाबा रामदेव के आंदोलन पर सवाल पूछा गया तो राहुल ने यही कहा था कि उनको और भी बहुत काम है. आखिर ऐसा कौन सा काम है जो राहुल अपने पिता को याद करने का वक्त तक नहीं निकाल पाये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement