RTI reveals:UPA सरकार में हर महीने 9000 फोन कॉल्स, 500 ईमेल्स किए जाते थे इंटरसेप्ट

आरटीआई में हुए खुलासे के मुताबिक यूपीए 2 के दौरान केंद्र सरकार हर रोज तकरीबन 300 फोन कॉल्स और 20 ईमेल्स को इंटरसेप्ट कराती थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने 10 सेंट्रल एजेंसियों को देश के सभी कंप्यूटर्स की मॉनिटरिंग और इंटरसेप्ट करने की क्षमता दे दी है. अब ये एजेंसियां न सिर्फ आपके ईमेल बल्कि आपके कंप्यूटर में रखे हर तरह के डेटा की निगरानी कर सकती हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन आरटीआई से हुए खुलासे को देखा जाए तो पता चलता है कि यूपीए-2 सरकार के दौरान हर महीने केंद्र सरकार की तरफ से  7500 से 9000 फोन कॉल्स के इंटरसेप्शन के आदेश जारी किए जाते थे. इसके अलावा 500 ईमेल्स की भी निगरानी की जाती थी. यानी हर दिन 300 फोन कॉल्स और 20 ईमेल्स इंटरसेप्ट किए जाते थे.

Advertisement

2013 में यूपीए सरकार ने एक आरटीआई का जवाब देते हुए बताया था कि 10 एजेंसियों को इंटरसेप्शन का अधिकार दिया गया है. पुरानी आरटीआई में दिए गए इस जवाब को मोदी सरकार के लिए राहत की बात मानी जा रही है.  ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई बम हमले के बाद यूपीए सरकार ने इस तरह के आदेश जारी किए थे.  

6 अगस्त 2013 को प्रसेनजीत मंडल के आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया था कि केंद्र सरकार की तरफ से हर महीने औसतन 7500-9000 फोन कॉल्स इंटरसेप्ट करने के आदेश जारी किया गया था. इसके अलावा हर महीने औसतन 300 से 500 ईमेल्स के इंटरसेप्शन के आदेश दिए जाते हैं.

एजेंसियां निगरानी कर सकती हैं केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला कर दिया था. राहुल गांधी ने कहा  था कि मोदी इस देश को पुलिस स्टेट में बदलना चाहते हैं. इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने राहुल की चुटकी लेते हुए कहा था कि क्या डर है जो छुपा रहे हो. दूसरे कई नेताओं ने इसे व्यक्तिगत आजादी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया था.

Advertisement

लेकिन पुरानी आरटीआई के जवाब सामने आने से यह स्पष्ट हो गया है कि निगरानी कोई नई बात नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर यह पहले से की जाती रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement