Advertisement

66वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: आयुष्मान-विक्की को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार

aajtak.in | 23 दिसंबर 2019, 12:59 PM IST

66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजन हो रहा है. उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू विजेताओं को पुरस्कार दे रहे हैं. इवेंट को एक्ट्रेस दिव्या दत्ता होस्ट कर रही हैं. 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का बोलबाला रहा. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार सम्मान.

 

 

 

 

12:18 PM (6 वर्ष पहले)

भंसाली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड

Posted by :- Hansa Koranga
संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
12:12 PM (6 वर्ष पहले)

बेस्ट सोशल फिल्म के लिए पैडमैन को अवॉर्ड

Posted by :- Hansa Koranga
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बेस्ट सोशल फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मूवी का निर्देशन आर बाल्की ने किया है. फिल्म को अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे फिल्म में लीड रोल में थे.
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड कीर्ति सुरेश के नाम

Posted by :- Hansa Koranga
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.
12:10 PM (6 वर्ष पहले)

बेस्ट एक्टर कैटिगरी में आयुष्मान-विक्की को सम्मान

Posted by :- Hansa Koranga
बेस्ट एक्टर कैटिगरी में आयुष्मान खुराना को अंधाधुन और विक्की कौशल को उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Advertisement
12:08 PM (6 वर्ष पहले)

इन 4 बाल कलाकारों को मिला अवॉर्ड

Posted by :- Hansa Koranga
बाल कलाकारों की कैटेगरी में इस बार मास्टर रोहित, मास्टर समीप सिंह रनौत, मास्टर ताल्हा अरशद और मास्टर श्रीनिवास को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
12:03 PM (6 वर्ष पहले)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (बधाई हो)

Posted by :- Hansa Koranga
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्म बधाई हो से सुरेखा सीकरी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

11:52 AM (6 वर्ष पहले)

पद्मावत के घूमर गाने को मिला बेस्ट कोरियाग्राफर का अवॉर्ड

Posted by :- Hansa Koranga
कृति महेश मिद्या को 'पद्मावत' के 'घूमर गाने' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड दिया गया. ये गाना एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है.
11:51 AM (6 वर्ष पहले)

प्रकाश जावड़ेकर ने की अक्षय-विक्की-आयुष्मान की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अक्षय कुमार, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना की तारीफ की. उन्होंने कहा- पैडमैन से लेकर मिशन मंगल तक अक्षय कुमार ने सोशल फिल्में बनाईं. टॉयलेट अब प्रेम कथा हो गई है. थ्री इडियट्स मुझे हमेशा लुभाती रही है. इन फिल्मों में जीवन की फिलोसफी दिखती है. विक्की डोनर के बाद आयुष्मान खुराना ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है हम लोग धन्यवाद करते हैं. विक्की कौशल संजू और उरी दोनों फिल्मों  में अलग हैं. ये अभिनय का सामर्थ्य होता है. दुनियाभर में भारतीय फिल्में काफी पसंद की जाती हैं.
11:49 AM (6 वर्ष पहले)

बेस्ट एक्शन के लिए KGF को अवॉर्ड

Posted by :- Hansa Koranga
कन्नड़ फिल्म KGF को स्टंट कोरियोग्राफी में बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड मिला. स्टंट कोरियोग्राफर विक्रम मोरे को KGF के लिए अवॉर्ड मिला.
Advertisement
11:41 AM (6 वर्ष पहले)

अंधाधुन को बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार

Posted by :- Hansa Koranga
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म अंधाधुन को बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इस मूवी का निर्देशन एस राघवन ने किया है. फिल्म में राधिका आप्टे और तब्बू का अहम रोल था.
11:35 AM (6 वर्ष पहले)

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में एक फ्रेम में सितारे

Posted by :- Hansa Koranga
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट की इस तस्वीर में एक फ्रेम में चार बड़े सितारे बैठे हुए नजर आ रहे हैं. संजय लीला भंसाली, कीर्ति सुरेश, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और अक्षय कुमार एक फ्रेम में दिख रहे हैं.
11:30 AM (6 वर्ष पहले)

जानें, 66वें नेशनल अवॉर्ड्स में किसे कौन-सा अवॉर्ड मिला?

Posted by :- Hansa Koranga
66वें नेशनल अवॉर्ड्स में किसे मिला बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड? किसे मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड? पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट... 66वें नेशनल अवॉर्ड में अंधाधुन बेस्ट फिल्म, आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल बेस्ट एक्टर
11:27 AM (6 वर्ष पहले)

उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का सम्मान

Posted by :- Hansa Koranga
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के लिए उत्तराखंड को अवॉर्ड दिया गया है.
11:22 AM (6 वर्ष पहले)

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में इस वजह से नहीं पहुंचे अमिताभ बच्चन

Posted by :- Hansa Koranga
अमिताभ ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा- 'बुखार हो रहा है. यात्रा नहीं कर सकता. दिल्ली में कल होने वाले नेशनल अवॉर्ड में शामिल नहीं हो सकता. बेहद दुर्भाग्यपूर्ण. मुझे पछतावा है.'