तूतिकोरिन तट पर 45 व्हेल मछलियों की मौत, कई को समुद्र में छोड़ा गया

तमिलनाडु के तूतिकोरिन तट पर बहकर आईं 45 व्हेल मछलियों की मौत हो गई है जबकि 36 को समुद्र में छोड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की गई है. हालांकि फिलहाल वो तट के आसपास ही भटक रही हैं.

Advertisement
बहकर समुद्र किनारे आ गईं थी दर्जनों व्हेल बहकर समुद्र किनारे आ गईं थी दर्जनों व्हेल

मोनिका शर्मा

  • चेन्नई,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

तमिलनाडु के तूतिकोरिन तट पर बहकर आईं करीब 100 व्हेल मछलियों में से 45 ने दम तोड़ दिया है. यहां काम कर रहे सुगंधि देवदासन समुद्री शोध संस्थान के निदेशक डा. पैटरसन एडवर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है.

करीब 36 व्हेल मछलियों को बचाया गया और उन्हें पानी में छोड़ दिया गया. हालांकि वो अब भी तट के आसपास ही घूम रही हैं. कहा नहीं जा सकता कि वो बच पाएंगी या नहीं.

Advertisement

सोमवार को दोपहर बाद करीब 100 व्हेल मछलियां बहकर समुद्र किनारे आ गईं थी. एक स्थानीय ने कहा, 'सोमवार की शाम समुद्र किनारे कई जगहों पर दर्जनों व्हेल मछलियां नजर आईं.' स्थानीय वन अधिकारी एस.ए. राजू ने कहा, 'पूरे दिन मछुआरे जिन मछलियों को वापस पानी में भेजने की कोशिश कर रहे थे, वो वापस किनारे आ रही थी और मर रही थी.'

एस.ए. राजू ने कहा, 'ये बहुत अजीब घटना है और हम व्हेलों की जांच कर रहे हैं. हमने पाया कि कुछ मछलियां जिंदा हैं और जीने के लिए संघर्ष कर रही हैं.'

अधिकारियों का मानना है कि प्रशांत महासागर से मीलों दूर तक चले आने की वजह से व्हेल किनारे आ गईं. इससे पहले 1973 में भी तमिलनाडु में 147 व्हेल किनारे बहकर आ गईं थी और मर गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement