लॉकडाउन: 150 KM पैदल चली बच्ची, घर से 50 किलोमीटर पहले तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में काम के लिए गई 12 साल की बच्ची को जब लॉकडाउन की वजह से घर वापस लौटना पड़ा तो रास्ते में ही मौत हो गई. बच्ची 200 में से 150 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर चुकी थी लेकिन घर से 50 किलोमीटर पहले ही वह मौत के मुंह में समा गई.

Advertisement
File Photo File Photo

aajtak.in

  • बीजापुर ,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

  • लॉकडाउन 2.0 में घर वापस आने के लिए 150 KM चली बच्ची
  • घर से 50 किलोमीटर पहले ही 12 साल की बच्ची ने तोड़ा दम

तेलंगाना से अपने घर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लौट रही एक 12 साल की बच्ची मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मौत के मुंह में पहुंच गई. कड़ी धूप में पैदल चलने की वजह से उसके शरीर में पानी की कमी हो गई जिससे डिहाइड्रेशन से उसकी मौत हो गई. इस बारे में ऑफिशियल जानकारी सोमवार को निकल कर सामने आई.

Advertisement

12 साल की बच्ची जमलो मकदम अपने समूह के लोगों के साथ तेलंगाना के कन्नईगुडा में मिर्च के खेतों में काम करती थी. जब 15 अप्रैल से लॉकडाउन 2.0 शुरू हुआ तो यह समूह 15 अप्रैल को वापस अपने घरों की और पैदल लौटने लगा.

तीन दिन तक पैदल चलने के बाद सभी ने 150 किलोमीटर की दूरी तय कर ली लेकिन 18 अप्रैल की सुबह घर पहुंचने के 50 किलोमीटर पहले बीजापुर के भंडारपाल गांव के पास बच्ची की मौत हो गई.

शरीर में पानी की कमी हुई तो हो गई मौत

बच्ची की मौत शरीर में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की वजह से हुई, जिसके परिणामस्वरूप बच्ची को उल्टी-दस्त हो गए और पानी की कमी हो गई. बच्ची की मौत के बाद समूह के सभी लोगों को डॉक्टरी जांच के दायरे में ले लिया गया और यह पता किया गया कि कहीं बच्ची को कोरोना तो नहीं हो गया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस बारे में बीजापुर के चीफ मेडिकल और स्वास्थ्य अधिकारी बीआर पुजारी ने एजेंसी को बताया कि बच्ची की मौत के उसके सैंपल कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए शनिवार को भेजे गए जिसकी रिपोर्ट रविवार शाम को आई. रविवार को इसकी रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव थी. बाद में राज्य सरकार ने बच्ची को माता-पिता को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन में पैदल चले तो इन्हें मिली मौत

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी अपने घरों के लिए वापस पैदल ही लौटे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया था जब पहली बार लॉकडाउन लगा था. तब दिल्ली में काम करने वाले रणवीर सखवार पैदल ही अपने घर मुरैना के लिए निकले लेकिन दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर आगरा में उनकी हार्टअटैक से मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement