मंगलवार सुबह-सुबह तमिलनाडु के तुतीकोरिन जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां समुद्र किनारे लगभग 100 फिन व्हेल दिखीं. ये व्हेल सोमवार रात से ही समुद्र तट पर फंस गई थीं.
मछुआरों ने इन्हें वापस समुद्र में डालने की कोशिश की लेकिन ये सभी समुद्र किनारे फंस गए थे. वहां मौजूद अधिकारियों के मुताबिक ये व्हेल अपना रास्ता भूल कर बार-बार समुद्र किनारे आ रहे थे.
वरिष्ठ जिला अधिकारी रवि कुमार के मुताबिक ये छोटी फिन व्हेल हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी सारी फिन व्हेल समुद्र किनारे आ गई हों. रवि ने बताया कि उन्होंने मन्नार मरीन पार्क और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी सूचना दे दी है ताकि वे आगे की जांच कर सकें.
बता दें कि फिन व्हेल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जानवर है. ब्लू व्हेल सबसे बड़ा जानवर है.
प्रियंका झा