थानेदार ने दर्ज नहीं की FIR, पार्टी मुख्यालय से मंत्री महोदय को करवानी पड़ी पैरवी

राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वे अपनी शिकायत लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में इसलिए आए हैं क्योंकि उनके बार-बार कहने के बावजूद थानेदार ने केस दर्ज नहीं किया और छुट्टी पर चला गया.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

  • बेटी के इंसाफ के लिए भटकता रहा एक बुजुर्ग
  • फरियादी को पार्टी मुख्यालय लेकर आए मंत्री
राजस्थान में एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस थानों को स्वागत कक्ष बनाने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके मंत्रिमंडल में शामिल कैबिनेट मंत्री को इंसाफ के लिए प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय जाना पड़ रहा है. जयपुर में राज्य के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा एक पीड़ित को इंसाफ दिलवाने के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हो रही जन सुनवाई में शामिल हुए. यहां पर जन सुनवाई कर रहे शहरी विकास मंत्री ने थाने में फोन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

राजस्थान में पुलिस थानों को स्वागत कक्ष में बदलने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावे की पोल राज्य के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने ही खोल दी. मीणा मंगलवार एक पीड़ित को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे जहां पर उस बुजुर्ग की बेटी की हत्या का मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज नहीं हो रहा था. मंत्री के आदेश के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी.

Advertisement

मंत्री के कहने के बाद भी केस नहीं हुआ दर्ज

दरअसल इस बुजुर्ग की विवाहिता बेटी की हत्या हो गई थी जिसके लिए वह अपने इलाके के विधायक उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के यहां पहुंचा और कहा कि थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है. मंत्री ने थाने पर फोन किया मगर थानाधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए उसे दूसरे जगह भेज दिया. जब बुजुर्ग बामनवास नाम के जगह पर पहुंचा तो वहां के एसएचओ ने कहा कि जहां हत्या हुई है वहां मुकदमा दर्ज होगा.

पढ़ें: कपिल से 'कनेक्शन' को AAP ने बताया झूठा, कहा- बीजेपी कर रही घटिया राजनीति

इसके बाद बुजुर्ग वापस मंत्री के पास पहुंचा तो मंत्री परसादी लाल मीणा ने एक बार फिर ब्रह्मपुरी थाने के थानाधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा. मगर थाना अधिकारी बिना मुकदमा दर्ज किए छुट्टी पर चला गया.

Advertisement

पार्टी मुख्यालय पहुंचे मंत्री महोदय

उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मैं अपनी शिकायत लेकर प्रदेश पार्टी मुख्यालय में इसलिए आया हूं क्योंकि मेरे बार-बार कहने के बावजूद भी थानेदार ने केस दर्ज नहीं किया और छुट्टी पर चला गया.

पढ़ें: संसद में असदुद्दीन ओवैसी बोले- मैं घुसपैठिया नहीं, घुसपैठियों का बाप हूं

कांग्रेस मुख्यालय में हो रही जनसुनवाई कर रहे शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने थानेदार को फटकार लगाई मगर सरकार की लाज बचाते हुए कहा कि यह एक छोटा सा मामला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement