राजस्थान सरकार 349 करोड़ खर्च कर 765 लोगों को ही दिला पाई नौकरी

राजस्थान में पिछले चार साल में चार लाख बेरोजगार रोजगार विभाग पहुंचे, लेकिन विभाग ने 349 करोड़ रुपये खर्च करके सिर्फ 765 लोगों को नौकरी दिला पाया.

Advertisement
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:06 AM IST

राजस्थान में 16 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई वसुंधरा राजे सरकार के रोजगार विभाग की हालत दिनोंदिन खस्ता होती चली जा रही है. आलम यह है कि सूबे के रोजगार विभाग की हालत भी बेरोजगारों की तरह हो गई है

पिछले चार साल में चार लाख बेरोजगार रोजगार विभाग पहुंचे, लेकिन विभाग 349 करोड़ रुपये खर्च करके सिर्फ 765 लोगों को नौकरी दिला पाया. इतना ही नहीं, रोजगार विभाग इस साल जुलाई तक एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दिला पाया. वहीं, मामले में अधिकारियों की दलील है कि वैकेंसी नहीं आती हैं, तो नौकरी कहां से दिलवाई जाए.

Advertisement

इस संबंध में राजस्थान के रोजगार मंत्री जसवंत यादव का कहना है कि सरकार के पास निजी नौकरी नहीं हैं. निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे. हालांकि जब उनसे यह सवाल किया गया कि आखिर कैसे रोजगार उपलब्ध होंगे, तो वह बिना जवाब दिए चलते बने.

रोजगार विभाग की कुर्सियों में जम गई धूल की परत

राजस्थान के रोजगार विभाग के जयपुर समेत अन्य जिलों के दफ्तरों में न कोई कर्मचारी मौजूद होता है और न ही कोई अधिकारी. इन दफ्तरों में खाली पड़ी कुर्सियों और टेबलों में धूल की मोटी परत तक जम गई है. अधिकारी इधर-उधर घूमते नजर आते हैं. हालांकि इस विभाग का काम बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करना है, लेकिन अगर पिछले चार साल के बीजेपी सरकार के आंकड़ों पर गौर करें, तो चार साल में करीब चार लाख बेरोजगार नौकरी के लिए रोजगार विभाग के दफ्तरों में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. मगर विभाग पूरे सूबे में सिर्फ 765 लोगों को ही नौकरी दिला पाया है.

Advertisement

सूबे के 16 जिलों में एक भी व्यक्ति को नहीं दिलवा पाया रोजगार

राज्य के 16 जिले तो ऐसे हैं, जहां रोजगार विभाग पिछले चार साल में एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिलवा पाया है. इस बीच बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करनेवाले बेरोजगारों की संख्या में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. राज्य में सरकार बेरोजगारों को 650 रुपये बेरोजगारी भत्ता 30 साल से कम उम्र के बेरोजगार को दो साल के लिए देती है.

आयोजनों में उड़ाए 349 करोड़ रुपये

इस साल यानी 2017 में जुलाई तक पूरे प्रदेश में रोजगार विभाग एक भी नौकरी नहीं दिलवा पाया है, जबकि पिछले चार सालों में विभाग ने वेतन-भत्ते और आयोजनों पर 349 करोड़ रुपये खर्च किए. इस बाबत जयपुर के रोजगार विभाग के उपनिदेशक का कहना है कि सरकारी नौकरी तो अब आती नहीं. मगर प्राइवेट नौकरियों के लिए अब तक चार रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं. रोजगार देने के लिए कहा गया था, मगर अब तक नहीं दिया. हम उनको दोबारा याद दिला रहे हैं. रोजगार विभाग के उपनिदेशक रमेश शर्मा कहते हैं कि सरकारी नौकरी यहां से अब मिलती नहीं और प्राइवेट नौकरी के लिए रोजगार देने वालों को बुलाते हैं. मगर कोई सुनता नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement