राजस्थान: बाइक पर बिना हेलमेट पत्नी संग जा रहे थे मंत्री जी, कट गया चालान

राजस्थान सरकार के एक मंत्री का भी चालान कट गया है. मामला राजस्थान के बारा जिले का है. यहां पर प्रमोद जैन भाया अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के जा रहे थे.

Advertisement
बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर ₹200 का चालान कट गया बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर ₹200 का चालान कट गया

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

  • मंत्री प्रमोद जैन भाया का बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कटा चालान
  • बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर ₹200 का चालान कट गया

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. आम आदमी हो या मंत्री सभी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. राजस्थान सरकार के एक मंत्री का भी चालान कट गया है. मामला राजस्थान के बारा जिले का है. यहां पर प्रमोद जैन भाया अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के जा रहे थे.

इस पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उनका 200 रुपये का चालान काट दिया. चालान के मुताबिक, प्रमोद जैन भाया ने बारां के प्रताप चौक पर हेलमेट नहीं लगा रखा था. इसके अलावा उनकी पत्नी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. चालान की तारीख 3 सितंबर की है.

Advertisement

बता दें देश में 1 सितंबर से केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत नए प्रावधानों को लाया जा चुका है जिसके तहत नियमों का उल्लघंन करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. लेकिन राजस्थान में गहलोत सरकार ने इसे अब तक नोटिफाई नहीं किया है जिसकी वजह से प्रदेश में अभी भी पुराने प्रावधानों के तहत जुर्माना राशि लगाई जा रही है.

इसी हफ्ते राजस्थान सरकार ने तय किया कि सेंट्रल मोटर व्हीकल्स एक्ट के नए प्रावधानों के तहत बढ़ी हुई जुर्माना राशि को कम किया जाएगा. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आजतक से बातचीत में कहा था कि जो अव्यवहारिक है, बहुत ज्यादा जुर्माना राशि है, उसे कम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement