राजस्थान: अब बिना हेलमेट वालों को जुर्माने की राशि के बदले फ्री में हेलमेट देने का प्रस्ताव

परिवहन विभाग अब इस योजना पर प्रस्ताव तैयार कर रहा है. उस प्रस्ताव में ये तय किया जाएगा कि किस तरह से हेलमेट खरीदा जाए और जुर्माने की पर्ची को रसीद मानकर कहां से हेलमेट की डिलीवरी हो.

Advertisement
हेलमेट ना पहनने के जुर्माने के बदले मिलेगा हेलमेट (फाइल फोटो) हेलमेट ना पहनने के जुर्माने के बदले मिलेगा हेलमेट (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

  • 17 प्रावधानों में जुर्माना कम करेगी राजस्थान सरकार
  • 1000 रू जुर्माने की पर्ची को रसीद मानकर होगी हेलमेट की डिलीवरी

राजस्थान में केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच अब राज्य सरकार ऐसी योजना लेकर आ रही है कि भारी-भरकम जुर्माना देने वालों को ज्यादा तकलीफ ना हो. राजस्थान के परिवहन मंत्री ने अनोखा प्रस्ताव रखा है. उनका कहना है कि बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने पर जब 1000 रू का चालान होने पर इस राशि के बदले फ्री में आईएसआई मार्क वाला हेलमेट दिया जाए.

Advertisement

इस योजना से हेलमेट मिलने से मोटरसाइकिल चालक भी हेलमेट पहनकर निकलेंगे. राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर परिवहन मंत्रालय गंभीरता से विचार कर रहा है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि इससे लोगों में जागरुकता आएगी और नाराजगी भी नहीं बढ़ेगी साथ ही धीरे-धीरे सभी लोग हेलमेट लगाकर सड़क पर निकलना शुरू कर देंगे.

परिवहन विभाग अब इस योजना पर प्रस्ताव तैयार कर रहा है. उस प्रस्ताव में ये तय किया जाएगा कि किस तरह से हेलमेट खरीदा जाए और जुर्माने की पर्ची को रसीद मानकर कहां से हेलमेट की डिलीवरी हो. राजस्थान में पिछले 3 दिनों से लगातार नए मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों को लेकर बैठक चल रही है. इसमें फैसला किया गया है कि मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने के 17 प्रावधानों में राजस्थान सरकार जुर्माना कम करेगी ताकि लोगों पर ज्यादा भार भी ना आए और ज्यादा भ्रष्टाचार भी नहीं बढ़े.

Advertisement

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौतें टोल के आसपास होती हैं लेकिन केंद्र सरकार ने नए एक्ट में इन पर कोई विचार नहीं किया है. हाईवे पर ना तो कोई कट बंद किया गया है. न ही टोल कंपनियों के पास एंबुलेंस और क्रेन जैसी जरूरी व्यवस्था के प्रावधान किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement