भरतपुर: शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, ठेका हटाने की कर रहीं मांग

राजस्थान के भरतपुर में महिलाएं शहर की गली में एक शराब की दुकान के खिलाफ विरोध में उतर आई हैं. महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेकेदार लोगों को हथियार का भय दिखा रहे हैं. मोहल्ले से शराब की दुकान को हटाने को लेकर वे विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं आबगारी अधिकारी रणवीर सिंह का कहना है कि शराब के ठेकों का लोग विरोध करते ही हैं. सभी नियमों को देखते हुए दुकान खोलने की इजाजत दी गई है.

Advertisement
शराब के ठेके का महिलाएं कर रही हैं विरोध शराब के ठेके का महिलाएं कर रही हैं विरोध

aajtak.in

  • भरतपुर,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • ठेके के खिलाफ महिलाएं कर रहीं विरोध प्रदर्शन
  • महिलाओं का आरोप ठेकेदार कर रहा गाली-गलौज

राजस्थान के भरतपुर शहर के एक मोहल्ले में शराब ठेके के खिलाफ महिलाएं विरोध प्रदर्शन में आ गईं. गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं ने शराब की दुकानों को हटाने के लिए प्रदर्शन किया. महिलाएं आबकारी विभाग के निर्णय के खिलाफ हैं कि उन्होंने शराब की दुकान खोलने की इजाजत क्यों दी.

महिलाओं ने आरोप लगाया है कि शराब के ठेकेदार और उनके लोग हथियारों का भय दिखाकर धमकी दे रहे हैं. लोग गाली-गलौज कर रहे हैं. शराब के ठेकेदार और उसके आदमियों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल जब से शराब की दुकान खुली है, तब से महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकानों खोलने से इलाके में बदमाशी बढ़ेगी और लोग नशे में उत्पात मचाएंगे. महिलाओं का कहना है कि लोग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी की घटनाओं को अंजाम देंगे.

HC में बोली दिल्ली सरकार- शराब की बिक्री-खरीद मौलिक अधिकार नहीं

देवस्थान के बगल में ही है मंदिर

आबकारी विभाग ने ठेका खोलने की ऐसी जगह अनुमति दी है जिसके बिल्कुल पास में देवस्थान विभाग का प्राचीन मंदिर स्थित है. मंदिर करीब 185 साल पुराना बताया जा रहा है. इस बात से पहले ही आबकारी विभाग को अवगत करवाया जा चुका था लेकिन उसके बाद भी आबकारी विभाग ने वहीं ठेका खोलने की अनुमति दे दी.

वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि शराब ठेके को लेकर कुछ लोग विरोध करते ही हैं, जहां तक देवस्थान के मंदिर की बात है तो उन सभी नियमों को देखते हुए ही शराब की दुकान को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.

Advertisement

लॉकडाउन: पंजाब-हिमाचल में PPE घोटाला तो हरियाणा में शराब तस्करों की चांदी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement