राजस्थान विधानसभा चुनाव: संगरिया से बीजेपी के गुरदीप सिंह जीते

संगरिया सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुरदीप सिंह ने चुनाव लड़ा है. पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक कृष्ण कड़वा का टिकट काटकर गुरदीप सिंह को मौका दिया है. गुरदीप सिंह ने पिछला चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और वह तीसरे नंबर पर रहे थे.

Advertisement
संगरिया सीट का रिजल्ट संगरिया सीट का रिजल्ट

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में संगरिया से बीजेपी के गुरदीप सिंह ने जीत दर्ज की है. हनुमानगढ़ जिले की संगरिया सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गुरदीप सिंह ने चुनाव लड़ा था. पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक कृष्ण कड़वा का टिकट काटकर गुरदीप सिंह को मौका दिया है. गुरदीप सिंह ने पिछला चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और वह तीसरे नंबर पर रहे थे.

Advertisement

कांग्रेस की तरफ से एक बार फिर महिला उम्मीदवार शबनम गोदारा मैदान में हैं. शबनम ने पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को कड़ी चुनौती दी थी और वह दूसरे नंबर पर रही थीं.

हनुमानगढ़ जिले का चुनावी समीकरण

हनुमानगढ़ जिले में कुल 5 विधानसभा सीट आती हैं. यहां चार सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. सामान्य सीटों में संगरिया, हनुमानगढ़, नोहर और भादरा है, जबकि पीलीबंगा आरक्षित सीट है. इन सभी सीटों पर 2013 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

संगरिया सीट

संगरिया एक नगरपालिका है और यह हरियाणा व पंजाब के बॉर्डर पर स्थित है. यहां सर छोटू राम मेमोरियल म्यूजियम काफी प्रसिद्ध है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से मूर्तियां, पत्थर और पुराने सिक्के लाकर रखे गए हैं. संगरिया को उत्तरी राजस्थान का एजुकेशन हब माना जाता है.  

Advertisement

इस सीट पर एक दिलचस्प समीकरण ये देखने को मिलता है कि दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवार रिपीट नहीं करते हैं, फिर चाहे वो हारे हों या जीत दर्ज की हो. पिछले दो दशक में ऐसे बहुत कम मौके आए हैं, जब दोनों पार्टियों ने अपने पुराने प्रत्याशी पर भरोसा किया हो. बीजेपी के मौजूदा उम्मीदवार भी पिछले दो चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ चुके हैं.

2013 चुनाव का रिजल्ट

कृष्ण कड़वा (बीजेपी)- 55,635 (32%)

शबनम गोदारा (कांग्रेस)- 44,034 (25%)

गुरदीप सिंह (निर्दलीय)- 40,994 (24%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

परम नवदीप (कांग्रेस)- 36,802 (25.7%)

दमयंती बेनीवाल (बीजेपी)- 28,685 (20%)

गुरदीप सिंह (निर्दलीय)- 28,212 (19.7%)

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

'To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement