शाहपुरा: राव राजेंद्र सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या बचा पाएंगे सीट?

Rajasthan Assembly Election 2018: राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 163 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस महज 21 विधानसभा सीट ही जीत पाई थी. जानें- शाहपुरा सीट का हाल...

Advertisement
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र

मोहित पारीक

  • जयपुर,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

इस साल के आखिर तक देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें एक बड़ा राज्य राजस्थान भी है, जहां फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस की तरफ सचिन पायलट चुनौती दे रहे हैं. वहीं राजधानी जयपुर में भी सियासी पारा चरम पर है और कांग्रेस यहां अपना अस्तित्व बचाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

दरअसल जयपुर जिला भी बीजेपी का गढ़ माना जाता है. जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें एक सीट पर कांग्रेस, 16 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर निर्दलीय और एक सीट पर एनपीपी [नेशनल पीपुल्स पार्टी] का कब्जा है. वहीं इसमें जयपुर शहर की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

राजस्थान: क्या गुटबाजी की शिकार है BJP? एक मंच पर नहीं दिख रहे हैं दिग्गज

अगर शाहपुरा विधानसभा चुनाव क्षेत्र की बात करें तो शाहपुरा में भी बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह का दबदबा है, जो लगातार जीता हासिल कर रहे हैं. कहा जाता है कि शाहपुरा का नाम मुगल बादशाह शाहजहां के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने 1628 से 1658 तक शासन किया. इस क्षेत्र में अमरपुरा, खेजरौली,  तिगरिया और चौमूं तहसील के कई क्षेत्र आते हैं. 2017 की वोटिंग लिस्ट के अनुसार यहां 196644 मतदाता और 202 मतदाता केंद्र हैं. इस क्षेत्र में 13.35 फीसदी एसटी और एसटी की जनसंख्या है.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव

2013 में बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह ने 57021 वोटों के साथ विजयी हासिल की थी, जिन्होंने कांग्रेस के आलोक बेनीवाल को हराया था. इस साल कांग्रेस को 54624 वोट मिले थे. बता दें कि 2008 में भी राव राजेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी.

क्या राजस्थान में जाट राजनीति का सियासी शून्य भर पाएंगे हनुमान बेनीवाल?

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement