राजस्थान चुनाव: क्या फलोदी में वापसी करेगी कांग्रेस?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
गूगल मैप गूगल मैप

विवेक पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

राजस्थान के चुनावी रण सियासी बिसात बिछ चुकी है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा जोधपुर संभाग की 33 सीटों में से 32 सीटों पर पहुंची और यात्रा के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं. वही कांग्रेस भी पीछे नहीं रही पार्टी में एकजुटता का संदेश और सरकार की नाकामियां उजागर करने के लिए संकल्प यात्रा रैली में भारी भीड़ जुट रही है.

Advertisement

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

जोधपुर जिले की दस विधानसभा-फलोदी, लोहावट, ओसियां, शेरगढ़, जोधपुर, सूरसागर, सरदारपुरा, बिलाड़ा, भोपालगढ़ और लूणी सीट में 9 पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि सरदारपुरा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक हैं.

फलोदी विधानसभा क्षेत्र संख्या 122 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 361572 है जिसका 86.2 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 13.8 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 17.34 फीसदी अनुसूचित जाति और 3.21 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 218433 है और 236 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में फलोदी में 73.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 59.81 फीसदी वोट पड़े थें.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में फलोदी सीट पर बीजेपी के पब्बाराम विश्नोई ने कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश जोशी को 34171 वोटों से हराया. बीजेपी के पब्बाराम विश्नोई को 84465 और कांग्रेस के ओम प्रकाश जोशी को 50294 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ओम प्रकाश जोशी ने बीजेपी के पब्बाराम विश्नोई को 6902 वोटों से शिकस्त दी थी. कांग्रेस के ओम प्रकाश जोशी को 51354 और बीजेपी के पब्बाराम विश्नोई को 44452 वोट मिले थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement