राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल एक दूसरे को घेरने के लिए सियासी बिसात बिछा रहे हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच गौरव यात्रा कर रही हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को अपना बूथ सबसे मजबूत का संदेश दे रहे हैं. कांग्रेस भी संकल्प यात्रा के माध्यम से अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है.
सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
जोधपुर जिले की दस विधानसभा-फलोदी, लोहावट, ओसियां, शेरगढ़, जोधपुर, सूरसागर, सरदारपुरा, बिलाड़ा, भोपालगढ़ और लूणी सीट में 9 पर बीजेपी का कब्जा है. जबकि सरदारपुरा विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायक हैं.
लूणी विधानसभा क्षेत्र संख्या 130 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 453598 है. जिसका 76.95 फीसदी ग्रामीण और 23.05 फीसदी शहरी क्षेत्र है. वहीं कुल आबादी का 14.66 फीसदी अनुसूचित जाति और 4.14 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार लूणी में मतदाताओं की संख्या 282067 है और 291 पोलिंग बूथ हैं. 2013 की विधानसभा चुनाव में 76.53 फीसदी और 2014 के लोकसभा चुनाव में 61.94 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में लूणी सीट पर बीजेपी के जोगाराम पटेल ने कांग्रेस की अमरीदेवी विश्नोई को 35940 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के जोगाराम पटेल को 96386 और कांग्रेस की अमरीदेवी विश्नोई को 60446 वोट मिले थे.
2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मलखान सिंह ने बीजेपी के जोगाराम पटेल को 15499 वोट से शिकस्त दी. कांग्रेस के मलखान सिंह को 63316 और बीजेपी के जोगाराम पटेल को 47817 वोट मिले थें. जबकि 32632 वोट पाकर बीएसपी उम्मीदवार किशोर तीसरे स्थान पर रहे.
विवेक पाठक