राजस्थान चुनाव: पोखरण से बीजेपी के शैतान सिंह फिर मारेंगे बाजी?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
पोखरण किला (फाइल फोटो) पोखरण किला (फाइल फोटो)

विवेक पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का अंतिम चरण अजमेर संभाग में संपन्न होगा. वहीं कांग्रेस भी पार्टी में एकजुटता का संदेश और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए संकल्प यात्रा कर रही है.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

Advertisement

क्षेत्रफल के लिहाज से जैसलमेर देश का सबसे बड़ा जिला है जिसके अंतर्गत दो विधानसभा जैसलमेर और पोखरण आते हैं. दोंने ही सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. पोखरण विधानसभा क्षेत्र संख्या 133 की बात करें तो यह सामान्य सीट है और जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 303662 है जिसका 92.24 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 7.76 फीसदी हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 14.13 फीसदी अनुसूचित जाति और 5.76 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

 

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार पोखरण विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 186573 है और 249 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां 87.63 फीसदी मतदान हुआ था और  2014 लोकसभा चुनाव में 67.94 फीसदी मतदान हुआ था.   

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

Advertisement

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शैतान सिंह ने कांग्रेस विधायक सालेह मोहम्मद को 34444 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के शैतान सिंह को 85010 और कांग्रेस के सालेह मोहम्मद को 50566 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सालेह मोहम्मद ने बीजेपी के शैतान सिंह को 339 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी. कांग्रेस के सालेह मोहम्मद को 42756 और बीजेपी के शैतान सिंह को 42417 वोट मिले थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement