राजस्थान: 67 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 8 जिलों के कलेक्टर बदले गए

कोरोना संकट के बीच राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार ने 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए.

Advertisement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला
  • कई IAS अफसर इधर से उधर किए गए

कोरोना संकट के बीच राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली सरकार ने 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग दिया गया है. साथ ही पवन गोयल को अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जयपुर बनाया गया है. 

इसके अलावा भास्कर सावंत को प्रमुख सचिव कृषि उद्यानिकी एवं सहकारिता, कुंजी लाल मीणा को प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, अजिताभ शर्मा को अध्यक्ष एवं एमडी जयपुर मेट्रो रेल, आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, गायत्री राठौर को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय बनाया गया.

Advertisement

नारायण मीणा को सचिव एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, केके पाठक को सचिव ग्रामीण विकास, रवि जैन को आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर, समित शर्मा को सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पीसी किशन को सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग, सुरेश चंद गुप्ता को सचिव गृह विभाग, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को संभागीय आयुक्त जयपुर बनाया गया.

दिनेश कुमार यादव को संभागीय आयुक्त उदयपुर, छगनलाल श्रीमाली को निदेशक राजस्थान प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर, सुधीर शर्मा को मिशन अध्यक्ष एनआरएचएम, नरेश कुमार ठकराल को विशिष्ट सचिव वित्त विभाग, बाबू लाल मीणा को रजिस्ट्रार राजस्व मंडल अजमेर, अभिषेक भगोतिया को आयुक्त इजीएस राजस्थान, प्रतिभा सिंह को प्रबंध निदेशक जेसीटीएल, महेश शर्मा को एमडी भंडारण निगम, राजेंद्र भट्ट को आयुक्त डीआईपीआर बनाया गया.

राजस्थान सरकार ने 8 कलेक्टर का भी तबादला किया है. जाकिर हुसैन को श्रीगंगानगर कलेक्टर, महेंद्र सोनी को परिवहन विभाग आयुक्त, शैली किशनानी को संयुक्त सचिव टीएडी, किशोर शर्मा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, रेनू जयपाल को प्रतापगढ़ कलेक्टर, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रिपा, परमेश्वर लाल को संयुक्त सचिव श्रम विभाग, महावीर वर्मा को संयुक्त सचिव न्याय विभाग, विश्राम मीणा को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग बनाया गया.

Advertisement

इसके अलावा नेहा गिरी को रजिस्ट्रार राज्य विधि महाविद्यालय जोधपुर, महेंद्र कुमार पारख को भू प्रबंध आयुक्त जयपुर, हृदेश कुमार शर्मा को बाड़मेर कलेक्टर, सोहन लाल शर्मा को निदेशक राज्य कृषि विपणन, मेघराज सिंह रत्नु को जिला कलेक्टर हनुमानगढ़, शक्ति सिंह राठौड़ को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम, कुमारी प्रज्ञा केवलरामानी को आयुक्त TAD उदयपुर, अभिमन्यु कुमार को आयुक्त उद्यानिकी जयपुर, अनुपमा जोरवाल को संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग, ताराचंद मीणा को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement