कोरोनाः जयपुर-जोधपुर में मिले नए केस, राजस्थान में आंकड़ा 2600 के पार

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, शुक्रवार दोपहर बाद 2 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राज्य में 58 कोरोना पीड़ित मिले. राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2642 हो चुकी है.

Advertisement
कोरोना वायरस से संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा (फोटो-PTI) कोरोना वायरस से संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा (फोटो-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

  • जयपुर और जोधपुर में शुक्रवार को मिले 25 मरीज
  • राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2642 हुई

राजस्थान में अभी कोरोना वायरस से संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जयपुर और जोधपुर में शुक्रवार को अकेले 25 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. इनमें 8 मामले जयपुर जबकि 17 जोधपुर के केस शामिल हैं.

राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, शुक्रवार दोपहर बाद 2 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे राजस्थान में 58 कोरोना पीड़ित मिले. इस तरह राजस्थान में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2642 हो चुकी है.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार को जोधपुर में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 60 से ज्यादा केस सामने से हड़कंप मच गया था. ऐसा पहली बार हुआ जब जोधपुर में एक ही दिन में 64 मरीज एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जोधपुर में एक ही दिन में 64 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने से खलबली मच गई थी. गुरुवार को मिले मरीज जोधपुर शहर और आस-पास के हैं. इनमें पांच मरीज लूनी तहसील के उतेसर गांव के भी शामिल हैं. वहीं एक ईरान से आई भारतीय भी पॉजिटिव पाई गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

घर लौटने को कराया रजिस्ट्रेशन

बहरहाल, कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को राहत मिली है. केंद्र की इजाजत के बाद अब सभी मजदूर वापस जा पाएंगे. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने दावा किया है कि करीब दस लाख लोगों ने अबतक रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो राजस्थान से जाएंगे या फिर बाहर से आएंगे.

Advertisement

रघु शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से मजदूरों को लाने-ले जाने के लिए ट्रेन चलाने की मांग की थी. इस पर केंद्र राजी हो गया है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हमने सभी जिला कलेक्टरों से रेलवे अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement