गुजरात के कारोबारी ने जैन मुनि जयंतसेन को मुखाग्नि देने के लिए लगाई 33 करोड़ की बोली

जब उनको मुखाग्नि देने के लिए बोली लगाई गई तब 33.5 करोड़ की बोली लगाकर एक कारोबारी ने सबको चौका दिया. सबसे ज्याया बोली लगाकर अब वो मुनि जयंतसेन सुरीशवरजी महाराज को मुखाग्नि देंगे.

Advertisement
प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो

BHASHA

  • जयपुर,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

राजस्थान के भांडवपुर के एक गांव में जैन मुनि जयंतसेन सुरीशवरजी महाराज साहेब का निधन हो गया है. मुनि सुरीशवरजी महाराज के लाखों भक्त थे. सुरीशवरजी महाराज जैन समुदाय के धर्मगुरु थे. उनके निधन पर करीब हजारों की तादाद में लोग इकठ्ठा हुए थे. इन लोगों में से ज्यादार खास अंत्येष्टि कार्यक्रम के लिए इकट्ठा हुए थे. आपको बता दें कि अत्येष्टि के लिए बोली लगाई जाती है.

Advertisement

जब उनको मुखाग्नि देने के लिए बोली लगाई गई तब 33.5 करोड़ की बोली लगाकर एक कारोबारी ने सबको चौका दिया. सबसे ज्याया बोली लगाकर अब वो मुनि जयंतसेन सुरीशवरजी महाराज को मुखाग्नि देंगे. इसके साथ ही अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल अन्य कार्यो के लिए भी बोलियां लगाई गई. जिसमें उन्हें अंतिम बार नहलाने, चंदन लगाने, उनके शरीर को गर्म शॉल से ढकने जैसे कामों के लिए करोड़ों रुपयों की बोलियां लगाई गई.

आपको बता दें कि ये परंपरा (घी बोलो) 450 साल पुराना है. इन पैसों का इस्तेमाल जैन धर्म के प्रचार-प्रसार को फैलाने के लिए किया जाता हैं. इन पैसों से जैन मंदिरों को बनाने के साथ-साथ सामाजिक कामों को करने के लिए भी किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement