'...तो जीवनभर नहीं पहनूंगा जूते-चप्पल', कांग्रेस MLA ने विधानसभा में क्यों लिया ये प्रण?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 फरवरी को बजट पेश करने वाले हैं लेकिन उससे पहले बाड़मेर जिले के पचपदरा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा में अनोखा प्रण लिया है.

Advertisement
कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत (फाइल फोटो) कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत (फाइल फोटो)

दिनेश बोहरा

  • बाड़मेर,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • बालोतरा विधायक मदन प्रजापत ने की जिला गठन की मांग
  • कहा- बजट सत्र में हो बालोतरा को जिला बनाने का ऐलान

राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बाड़मेर जिले के एक विधायक ने अनोखा प्रण लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 फरवरी को बजट पेश करने वाले हैं लेकिन उससे पहले बाड़मेर जिले के पचपदरा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा में अनोखा प्रण लिया है.

कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा में कहा है कि पिछले 40 साल से बालोतरा की जनता जिला बनाए जाने के लिए टकटकी लगाए बैठी है लेकिन किसी भी सरकार ने इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की है. इस बार बजट सत्र के दौरान अगर बालोतरा को जिला बनाने का ऐलान नहीं किया जाता है तो बजट के बाद जीवनभर जूते नहीं पहनूंगा.

Advertisement

पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत लंबे समय से बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार अपनी बात रखते रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सार्वजनिक मंच पर मदन प्रजापत ने ऐलान किया था कि इस बार अगर बजट में बालोतरा जिला बनने की घोषणा नहीं होती है तो जीवनभर जूते नहीं पहनेंगे. अब यह बात विधानसभा में भी कह दी है.

मदन प्रजापत ने अपने भाषण के दौरान कहा कि अब तो देश का सबसे बड़ी रिफाइनरी 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. यहां के लोगों को जिला मुख्यालय पर जाने के लिए सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. बालोतरा हर लिहाज से जिला बनने के लायक है. मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बजट सत्र में बालोतरा को जिला बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि राजस्थान के कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां से जिला बनाए जाने की मांग लगातार उठती रही है. उसी में से एक बाड़मेर जिले का बालोतरा कस्बा भी है. बालोतरा के लोग लंबे समय से अलग जिला बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. अब सत्ताधारी दल के विधायक ने विधानसभा में जीवनभर जूते ना पहनने का प्रण भी ले लिया है. ऐसे में देखना होगा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पार्टी के विधायक की मांग को पूरा करते हैं या ये मांग, मांग बनकर ही रह जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement