अलवरः शराब की दुकान में जीप से मारी टक्कर, बाल बाल बचा सेल्समैन

बदमाशों ने दुकान में सो रहे युवक को जान से मारने की नीयत से थार गाड़ी को ठेके के शटर को तोड़कर अंदर घुसा दी. हालांकि इसमें दुकानदार बाल बाल बच गया.

Advertisement
दुकान में थार जीप घुसा दी, घटना सीसीटीवी में कैद (फोटो-संतोष शर्मा) दुकान में थार जीप घुसा दी, घटना सीसीटीवी में कैद (फोटो-संतोष शर्मा)

संतोष शर्मा

  • अलवर,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • शराब की दुकान में मारी टक्कर
  • हमले में दुकान का शटर टूट गया
  • भागते वक्त जीप पलट गई, लगी आग

राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर में बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बानसूर में रविवार रात आपसी रंजिश को लेकर एक शराब के ठेके पर 5-6 बदमाशों ने थार जीप से बार बार हमला कर दुकान के शटर को तोड़ दिया. हमले में सेल्समैन बाल बाल बच गया है.

Advertisement

बदमाशों ने दुकान में सो रहे युवक को जान से मारने की नीयत से थार गाड़ी से ठेके के शटर को तोड़कर गाड़ी अंदर घुसा दी. हालांकि इसमें दुकानदार बाल बाल बच गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इसमें बदमाश शटर को तोड़ने के लिए बार बार गाड़ी से टक्कर मार रहे हैं.

गाड़ी में दो बदमाश भी दिखाई दे रहे हैं. बदमाशों के डर से सेल्समैन दुकान के अंदर घुस गया था. सेल्समैन का आरोप है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की. 5 से 7 की संख्या में बदमाश आए थे. इनमें बदमाश टूल्ली भी उनके साथ मौजूद था. घटना के बाद भागते समय उनकी गाड़ी पलट गई थी.

फोटो-संतोष शर्मा

घटना को अंजाम देकर बदमाश जब भागने लगे तो उनकी गाड़ी कुछ दूरी पर सड़क से बेकाबू होकर पलट गई. पलटने के बाद गाड़ी में आग लग गई. इससे बदमाशों की गाड़ी पूरी जलकर खाक हो गई. सुबह मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया. लेकिन इस घटना से बानसूर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

बानसूर थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात बदमाशों ने शराब के ठेके में गाड़ी से टक्कर मार दी. शटर को तोड़ा दिया. घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भागते समय पलटने से उसमें आग लग गई थी. पुलिस संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल टीम संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement