Sidhu Moosewala Murder Case: 23 दिन बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खुलासा किया है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले सारे शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कुल 6 शूटर्स ने मूसेवाला की हत्या की. इन शूटर्स को हत्या करने के आदेश कनाडा में बैठे गोल्डी बरार ने दिया था और इस हत्याकांड को लीड कर रहा था लॉरेंस का गोलीमार फौजी. बताया जा रहा है कि सबसे पहले कोरोला गाड़ी में सवार जगरूप रूपा ने मूसेवाला की थार को ओवरटेक किया और फिर कार में ही सवार मनप्रीत मन्नू ने एके-47 से मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. देखिए ये रिपोर्ट.