सीज़फायर के ऐलान के एक दिन बाद गुरदासपुर में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. दुकानें खुल गई हैं और सड़कों पर गाड़ियां नज़र आ रही हैं. स्थानीय ने कहा, "युद्ध नहीं होना चाहिए, युद्ध का नुकसान है सभी के लिए नुकसान है अच्छी बात है शांति.