चंडीगढ़ में मौसम ने करवट ली है और आज कोहरे से राहत मिली है. विजिबिलिटी साफ है, लेकिन ठंड लगातार बढ़ रही है. ग्राउंड रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग ठंड से ठिठर रहे हैं. इस रिपोर्ट में मौसम की हाल की जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि तापमान कम बना हुआ है और ठंड का दौर जारी है. लोगों को ठंड से बचाव के लिए सुझाव भी दिए गए हैं. इस जानकारी से आपको मौसम की सटीक स्थिति समझने में मदद मिलेगी.