पंजाब के गुरदासपुर में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, सैन्य जानकारी लीक करने का आरोप

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों की गोपनीय और महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को भेजने का आरोप है.

Advertisement
 गुरदासपुर में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार. (फाइल फोटो) गुरदासपुर में दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार. (फाइल फोटो)

बिशंबर बिट्टू

  • गुरदासपुर ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर जिले में पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी जासूसों सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. इन पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों की गोपनीय और महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर्स को भेजने का आरोप है.

पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोनों की फोरेंसिक जांच की, जिससे पुष्टि हुई कि वे पाकिस्तान को खुफिया जानकारियां भेज रहे थे. जांच के दौरान इनके पास से तीन मोबाइल फोन और .30 बोर के आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

Advertisement

गुरदासपुर के दौरंगला पुलिस थाने में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement