पंजाब में टला बड़ा हादसा, आपस में टकराईं 2 मालगाड़ियां, दो ट्रेन ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रेलवे की दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर घायल हो गए. घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
punjab train accident punjab train accident

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रेलवे की दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर घायल हो गए.

घायलों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

घटनास्थल के वीडियो और तस्वीरो में दोनों ट्रेनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है. ट्रेनों की हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी.

हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement