अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने यूएसए (USA) आधारित तस्कर भोला हवेलियन (रंजीत चीता का भाई) के निर्देश पर काम कर रहे तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नारकोटिक्स-संगठित अपराध गठजोड़ का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 पिस्तौल और 10 मैगजीन बरामद की है.
दरअसल, पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि अजनाला में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है और आगे-पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है. पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- नशे की लत में डूबा पंजाब! 3 साल में नशीली दवाओं की ओवरडोज से 280 लोगों की मौत
'2 पुलिसवालों ने 102 लोगों से वसूले 26 लाख'
बताते चलें कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 12 जून को अपने विभाग ने नौकरी दिलाने के नाम पर पुलिस के दो कर्मचारियों को 102 लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों पुलिस कर्मियों पर लोगों से 26 लाख रुपये ऐंठने का आरोप है. आरोपियों ने पीड़ितों से दावा किया कि आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस में फोर्थ क्लास के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा.
विजिलेंस के आधिकारिक प्रवक्ता ने कही ये बात
विजिलेंस के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों को होशियारपुर के गढ़शंकर के नांगलान गांव के निवासी सुरिंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तीसरी IRB (इंडिया रिजर्व बटालियन) में क्लीनर के रूप में तैनात तरलोचन पाल और फिल्लौर में पंजाब पुलिस अकादमी में नाई के रूप में तैनात सुरिंदपाल के रूप में हुई है. तरलोचन पाल जालंधर तो सुरिंदपाल हरियाणा के करनाल के गांव सीकरी का रहना वाला है.
aajtak.in