अकाली दल ने सुखदेव सिंह और उनके विधायक बेटे को पार्टी से किया सस्पेंड

अकाली दल ने राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके विधायक बेटे को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. सुखदेव सिंह का बेटे परमिंदर सिंह पिछली अकाली-बीजेपी सरकार के वक्त पंजाब के वित्त मंत्री रह चुके हैं.

Advertisement
राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 11 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

  • पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में लिया एक्शन
  • 15 दिनों में दोनों लोगों से पार्टी ने मांगा है जवाब

अकाली दल ने राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा और उनके विधायक बेटे को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. सुखदेव सिंह का बेटे परमिंदर सिंह पिछली अकाली-बीजेपी सरकार के वक्त पंजाब के वित्त मंत्री रह चुके हैं.

पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए अकाली दल की कोर कमेटी ने ये फैसला लिया है. दोनों को 15 दिनों में अपनी गतिविधियों को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. उसके बाद दोनों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

पार्टी ने शनिवार को सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा और उनके पुत्र परमिंदर सिंह ढींढसा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उन्हें उनका आचरण समझाने के लिए एक आरोपपत्र जारी करने का संकल्प जताया.

इस संबंध में निर्णय पार्टी की कोर कमेटी की एक बैठक में किया गया जिसकी अध्यक्षता शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की. ढींढसा और उनके पुत्र परमिंदर सुखबीर के खिलाफ मुखर रहे हैं.

शिअद के संगरूर जिला इकाई के पर्यवेक्षक एवं पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मालुका ने कोर कमेटी को बताया कि संगरू जिला इकाई की हाल में हुई एक बैठक में पिता-पुत्र को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के लिए निष्कासित करने की सिफारिश करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया. पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा के अनुसार उचित चर्चा के बाद यह निर्णय किया गया कि दोनों को एक आरोपपत्र जारी किया जाए और उन्हें अपना आचरण समझाने के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement