पंजाब : पराली के धुएं ने ली युवक की जान, दो किसानों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

पंजाब के फरीदकोट में पराली के धुएं ने एक युवक की जान ले ली. मामले में पुलिस ने खेत के मालिक के दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. मगर, मामला गांव का ही होने की वजह से पीड़ित परिवार ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. किसानों पर मामला दर्ज होने के बाद मौके पर ही जमानत हो गई.

Advertisement
खेतों में जल रहें पराली खेतों में जल रहें पराली

प्रेम पासी

  • फरीदकोट,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में पराली के धुएं ने एक युवक की जान ले ली है. मामले में पुलिस ने खेत के मालिक दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी मुताबिक, अमरिंदर सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. रास्ते में खेत के पराली में आग लगी हुई थी और सड़क पर धुंआ ही धुंआ था.

इस वजह से उसे कुछ दिखाई नहीं दिया. फिर उसकी बाइक आगे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस टक्कर में अमरिंदर सिंह को गंभीर चोटें आईं. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल ले गए. मगर, इलाज के दौरान मौत हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरीदकोट में 18 साल के नौजवान अमरिंदर सिंह की मौत हो गई है. इसकी वजह यह है कि किसान ने खेत में पराली जलाने के लिए आग लगाई गई थी. इसकी वजह से सड़क पर धुंआ ही धुंआ था. इससे अमरिंदर को कुछ दिखाई नहीं दिया.

उसकी बाइक आगे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. मामले में अभी तक दो किसानों पर मामला दर्ज किया है. वहीं, जांच अधिकारी जसकरन सिंह ने बताया, "यह मामला गांव का ही होने के कारण पीड़ित परिवार ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. मगर, पुलिस ने किसानों पर मामला दर्ज किया था. फिर उनको मौके पर ही जमानत मिल गई. इस मामले में जब तक पीड़ित परिवार के तरफ से मामला दर्ज नहीं कराया जाता, आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement