राजस्थान के कोटा में कोचिंग लेने गए कई राज्यों के छात्र लॉकडाउन के बाद से ही फंसे हुए हैं. अब बारी-बारी ज्यादतर राज्यों की सरकार अपने छात्रों को वापस बुला रही है. इसके मद्देनजर रविवार को पंजाब के भी 150 छात्र घर वापस आने के लिए रवाना हुए. सभी छात्र सोमवार को वापस घर लौट आएंगे. इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी.
सीएम ने ट्वीट किया, आप सभी के साथ साझा कर खुशी हो रही है कि कोटा के 150 छात्र 7 बसों से पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. वे सभी कल सुबह पहुंच जाएंगे. इसके अलावा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये भी जानकारी दी कि पंजाब सरकार की 60 बसें पांच राहत कैंपों में फंसे 2700 पंजाबियों को लाने जैसलमेर जा रही हैं.
इससे पहले सीएम अमरिंदर सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पंजाब के कोटा में फंसे छात्रों की घर वापसी के लिए सीएम गहलोत से इंतजाम करने को कहा है. सीएम अमरिंदर सिंह ने कोटा में फंसे सभी छात्रों से अपील भी की थी कि वे वहां सुरक्षित हैं और चिंता ना करें, जल्द घर वापस लौटेंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
एक अन्य ट्वीट में पंजाब के सीएम ने जानकारी दी कि नांदेड़ के हजूर साहिब से 2019 तीर्थयात्री पहले ही अपने घर पहुंच चुके हैं, जबकि और 643 लोग आज रात पंजाब पहुंच जाएंगे. आगे सीएम ने जानकारी दी कि बाकी बचे तीर्थयात्रियों की वापसी के लिए पंजाब सरकार की 80 बसें सोमवार सुबह नांदेड़ पहुंचेंगी.
बता दें कि लॉकडाउन के ऐलान के बाद हजूर साहिब में पंजाब के हजारों श्रद्धालु फंसे हुए थे. इन्हें सुरक्षित अपने घरों तक पहुंचाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उप-प्रधान और श्री आनंदपुर साहिब के पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था. इन्होंने मांग की थी कि हजूर साहिब से स्पेशल नॉन-स्टॉप ट्रेनें श्री अमृतसर साहिब तक चलाई जाएं, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित अपने घर पहुंचे जाएं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
aajtak.in