भारत-पाक सीमा पर पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रोन और करोड़ों की हेरोइन जब्त

पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पिस्तौल, दो ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है. फिलहाल जवानों ने ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है.

Advertisement
पंजाब पुलिस ने जब्त किया ड्रोन और हेरोइन. (Photo: Representational ) पंजाब पुलिस ने जब्त किया ड्रोन और हेरोइन. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • अमृतसर ,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पिस्तौल, दो ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर में सीमावर्ती इलाके के पास तलाशी अभियान चलाया और बहादुरके गांव के पास खेत से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और दो राउंड बरामद किए.

Advertisement

बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के कहनगढ़ गांव के पास एक खेत से एक ड्रोन को निष्क्रिय कर उसे बरामद किया. अधिकारी के अनुसार, उन्होंने ड्रोन में ले जाई जा रही एक पिस्तौल और एक मैगजीन भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को अमृतसर के दाओके गांव से सटे एक इलाके से एक और टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया गया. वहीं रविवार सुबह बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के भैणी राजपुताना गांव के पास एक खेत से 553 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. यह हेरोइन शहर में तस्करी के लिए लाई जा रही थी. 

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने हरविंदर रिंदा गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार, हथियार और हथगोला बरामद

Advertisement

वहीं, इससे पहले बीएसएफ ने पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अलग-अलग अभियानों में चार किलोग्राम से ज़्यादा हेरोइन ज़ब्त की थी. बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के जवानों के साथ मिलकर फिरोजपुर के जल्लोके गांव से सटे एक खेत से 3.248 किलोग्राम वजन की हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए थे. बरामद हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपये थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement