पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ जुटे हजारों किसान, चंडीगढ़ में पांच दिन चलेगा प्रदर्शन

चंडीगढ़ के सेक्टर 34 से मटका चौक तक हजारों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पांच दिवसीय प्रदर्शन की शुरुआत की है. प्रदर्शन के लिए प्रशासन ने किसानों को मैदान आवंटित किया है. भारतीय किसान यूनियन (उगराहन) के जोगिंदर सिंह उगराहन ने मार्च का नेतृत्व किया, जिसमें और टिकैत भी शामिल हुए.

Advertisement
चंडीगढ़ में किसानों का प्रदर्शन (Photo: PTI) चंडीगढ़ में किसानों का प्रदर्शन (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

भारतीय किसान यूनियन (उगराहन) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले हजारों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 34 से मटका चौक तक पांच दिवसीय प्रदर्शन की शुरुआत की गई है. इसका मकसद पंजाब सरकार पर दबाव बनाना है, जहां उन्होंने कृषि नीतियों को लागू करने की मांग रखी है.

किसान नेताओं ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन ने महिलाओं समेत लगभग एक हजार किसानों को मटका चौक तक मार्च निकालने की इजाजत दी है. भारतीय किसान यूनियन (उगराहन) के नेता जोगिंदर सिंह उगराहन ने इस मार्च की अगुवाई की, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: किसानों की जिंदगी में सुधार के लिए केंद्र सरकार की नई पहल, 2047 तक का बताया प्लान

कोचिंग संस्थानों ने किया छुट्टी का ऐलान

मटका चौक चंडीगढ़ में एक गोल चक्कर को कहा जाता है. सेक्टर 34 एक शैक्षिक और व्यावसायिक केंद्र भी है. प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए, कई निजी कोचिंग संस्थानों ने सोमवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे मार्च के अंत में अपनी मांगों का ज्ञापन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी नेताओं को सौंपेंगे. पहले किसान नेताओं ने विधानसभा की तरफ मार्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सिर्फ मटका चौक तक ही मार्च करने की इजाजत दी.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे किसान

पंजाब के विभिन्न हिस्सों से रविवार को किसान बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अपने निजी वाहनों से चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के दशहरा मैदान पहुंचे हैं. प्रशासन ने उन्हें प्रदर्शन के लिए मैदान आवंटित किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अन्नदाताओं की मांग नाजायज नहीं है', किसान महापंचायत में बोलीं रेसलर विनेश फोगाट

क्या किसानों की मांग?

किसान आरोप लगा रहे हैं कि पंजाब सरकार द्वारा कृषि नीति को लागू करने में देरी हो रही है. उनका कहना है कि दो साल से ज्यादा समय से शासन कर रही AAP सरकार ने अभी तक वादा की गई कृषि नीति को लागू नहीं किया है.

पंजाब खेत मजदूर यूनियन के महासचिव लछमन सिंह सेवेवाला ने बताया कि किसानों की अन्य मांगों में रसायन मुक्त फसलों का प्रमोशन, आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा, और राज्य में नशे की समस्या को नियंत्रित करने की मांग शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement