पीएम मोदी के दौरे से पहले चंड़ीगढ़ बना 'नो फ्लाइंग जोन', हथियार रखने पर भी पाबंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह मोहाली जिले में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे. मोदी के दौरे से पहले वहां सुरक्षा भी काफी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

ललित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 24 अगस्त को पंजाब दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले चंड़ीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. इसी साल पीएम मोदी जनवरी में जब पंजाब गए थे, तब उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. प्रदर्शन कर रहे लोग उनके काफिले के काफी करीब तक आ गए थे. इसको ध्यान में रखकर इसबार सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखी जा रही है.

Advertisement

पीएम मोदी के दौरे से पहले चंड़ीगढ़ को 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित किया गया है. चंड़ीगढ़ में अब 24 तारीख तक कोई ड्रोन या अनमैन्ड एरियल व्हीकल नही उड़ाया जा सकेगा. चंड़ीगढ़ में 24 अगस्त को हथियार रखने पर भी पाबंदी लगाई गई है. चंड़ीगढ़ के डीएम विनय प्रताप ने 144 के तहत आदेश किया जारी किए हैं. ये नियम 23 अगस्त से 24 अगस्त तक ही लागू रहेंगे. फिर स्थिति पहले की तरह सामान्य हो जाएगी.

अब सुरक्षा व्यवस्था को टाइट करते हुए डीएम ने बताया है कि आतंकी हमले की साजिश की धमकियों और आशंका के तहत ऐसा किया जा रहा है.

कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को पंजाब का दौरा करेंगे और मोहाली जिले में स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इस हॉस्पिटल में 300 बेड की सुविधा है और यह अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे एमआरआई, सीटी, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी और ब्रैकीथेरेपी से लेस है.

Advertisement

इस हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए सभी ट्रीटमेंट मौजूद रहेंगे. जैसे कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी आदि. अस्पताल को टाटा मेमोरियल सेंटर द्वारा 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.

पीएम मोदी बुधवार को पंजाब जाने से पहले हरियाणा का दौरा करेंगे. यहां फरीदाबाद में वह Amrita Hospital का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह यहां से मोहाली जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement